25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा मसाज सेंटर चलाता है पति, युवतियों को ऐसे देखकर प​त्नी के उठाया बड़ा कदम

थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर वेलकम केरला आयुर्वेदिक स्पा सेंटर विवाद

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Nov 08, 2017

up police

spa center in agra file picture

आगरा। स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर कई गोरखधंधे संचालित हो रहे हैं। आगरा में पिछले महीने आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा दो स्पा सेंटरों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे। इसीबीच एक अन्य स्पा मसाज सेंटर में पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस प्रकरण में एक युवक सहित कई युवतियों को हिरासत में लिया है।

पत्नी के देखी थी युवतियां
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर संचालित वेलकम केरला आयुर्वेदिक स्पा सेंटर का है। यहां पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया था। पति को स्पा मसाज सेंटर में दूसरी युवतियों के साथ देखने पर पत्नी के होश उड़ गए थे। पत्नी ने जोरदार हंगामा किया था। पत्नी का आरोप था कि इस दौरान स्पा सेंटर के संचालक ने अन्य युवतियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की थी, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं थीं। पीड़िता पत्नी मीनू ने अपने पति और स्पा सेंटर के संचालक सहित कई युवतियों पर थाना ताजगंज में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। जानलेवा हमले के आरोपी और स्पा सेंटर संचालक सहित मुकदमे में नामजद युक्तियों पर कार्रवाई की है। थाना ताजगंज पुलिस ने बंटू नामक एक युवक और कई युवतियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले और स्पा सेंटर संचालक और मीनू का पति अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सीओ सदर उदय राज का कहना है कि फतेहाबाद रोड पर संचालित वेलकम केरला आयुर्वेदिक स्पा सेंटर सेंटर के संचालक का पत्नी से विवाद के चलते ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, जिसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैंं

अवैध तरीके से चल हैं कई स्पा सेंटर
ताजनगरी में फतेहाबाद रोड पर कई स्पा सेंटर संचालित हैं। लेकिन, इनमें से कुछ ही मानकों को पूरा कर रहे हैं। दर्जनों ऐसे स्पा मसाज सेंटर हैं, जहां मसाज के नाम पर कुछ और ही काम होते हैं। पुलिस की सरपस्ती में ये स्पा मसाज सेंटर खूब फल फूल रहे हैं।