
फेक कॉल से हुई महिला की मौत
साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालत ये है कि लोग इसके कारण सुसाइड तक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां किसी ने महिला को कॉल किया और कहा कि उनकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। ये बात महिला बर्दाश्त नहीं हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
महिला के पास साइबर आपराधियों ने कॉल करके कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अपराधियों ने महिला को धमकी देते हुए 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर वह तुरंत पैसे नहीं दिए गए तो पुलिस केस होगा, बेटी को जेल भी जाना पड़ेगा। इस बात से महिला को गहरा सदमा लगा और वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गई।
बताया जा रहा है कि महिला एक शिक्षिका थी और वह पढ़ाती थी। इस घटना के बाद अचनाक मालती शर्मा की हालत बिगड़ने लगी, उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। कॉल देखने के बाद महिला के बेटो को शक हुआ, उसने अपनी बहन से बात की तो सब कुछ ठीक था। बेटे ने अपनी मां को ये बात बताई लेकिन उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। बेटे दिव्यांशु ने कहा कि फेक कॉल की वजह से मां को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई। दिव्यांशु ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। आगरा पुलिस की मानें तो साइबर थाना एवं थाना जगदीशपुरा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
Updated on:
29 Oct 2024 02:56 pm
Published on:
04 Oct 2024 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
