19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘निर्भया’ के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनना चाहती हैं ये महिलाएं, राष्ट्रपति को लिखा खून से पत्र

16 दिस्ंबर की वो काली रात जब देश की सड़क पर हो रहे दुष्कर्म से पूरा देश तार तार हो गया था।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Dec 13, 2019

nir_5499189_835x547-m_1.jpeg

आगरा। 16 दिस्ंबर की वो काली रात जब देश की सड़क पर हो रहे दुष्कर्म से पूरा देश तार तार हो गया था। और उसके बाद उसे मौत की नींद सुलाकर भागने वाले निर्भया के दुष्कर्मियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसके बाद से उन लोगों की फांसी की सजा की मांग पूरे देश में होने लगी। अब समय नजदीक है, तो आगरा से अनोखी मांग उठी है।

ये भी पढ़ें - दबंगों से दहशत में अमेरिकन इंस्टीट्यूट के रीजनल हेड अमित राघव, एसएसपी से शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

की ये मांग
निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो इसके लिए आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की महिला कार्यकर्ता ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी आगरा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इच्छा जाहिर की गई है कि वह निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए जल्लाद बनना चाहती हैं और उसके लिए जल्लाद बनने की जो फीस होती है, एक दिन का भुगतान भी वह अपनी पॉकेट से जमा करेंगी। निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने के लिए लगातार पूरे देश में हंगामा हो रहा है।

ये भी पढ़ें - ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल खेत में गिरी, कई किसान हुए बर्बाद, देखें वीडियो

निर्भय कांड के दोषी
16 दिसंबर, साल 2012 में राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया कांड के दोषियों को देने फांसी की प्रक्रिया तेज हो गई है। हालांकि एक दोषी विनय शर्मा की दो याचिकाएं राष्ट्रपति के पास लंबित हैं, वहीं दोषी अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है। बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। उससे पहले 5 मई, साल 2017 को इस मामले की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने चारों दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी।