
Yogi Adityanath
आगरा। गांव में तीन दिन पहले से तैयारियां शुरू हो गईं थीं, गांव के बच्चों को लगा कोई मेला है। किसी को कुछ पता नहीं था। मेले जैसा माहौल नजर आने लगा था, गाड़ियों के झुंड आते, तो कभी लोगों के। मीडिया वालों की गाड़ियां भी नजर आने लगी थीं, ये सीन आपने देखा होगा आमिर खान प्रोडेक्शन की फिल्म पीपली लाइव में, लेकिन आज ये दृश्य आगरा के गांव नगला पैमा में भी देखने को मिला, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ रबर चैक डैम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़
गांव में गुरुवार की सुबह बेहद खास थी। चारों तरफ गाड़ियां ही गाडियां नजर आ रहीं थीं। पुलिस ने पूरे गांव को घेरा हुआ था, तो फिर दौर शुरु हुआ नेता जी के आने का। जिनका कभी चेहरा दिखाई नहीं दिया, वे नेता जी आज गांव में दिखे। तब गांव वालों को माझरा भी समझ आया, सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा आ रहे हैं। जब गांव वालों को पता लगा, कि सीएम योगी हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं, तो ग्रामीणों की भीड़ हैलीपेड की तरफ दौड़ पड़ी। पुलिसकर्मियों को इन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
उम्मीदों पर फिर गया पानी
सीएम योगी आदित्यनाथ से चंद कदमों की थी दूरी, फिर भी अपनी बात न पहुंचा सके नगला पैमा के लोग। कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच गांव के लोग सीएम योगी के सामने अपना दर्द बयां करने के लिए खूब छटपटाते रहे, पर उन्हें सिर्फ निराश ही हाथ लगी। जब से पता चला था, कि सीएम योगी उनके गांव आ रहे हैं, तब से उम्मीद बहुत थी, लेकिन चंद मिनटों में सबकुछ पहले की तरह हो गया।
गांव को कुछ नहीं मिला
गांव के लोगों से पत्रिका टीम ने बात की, तो उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से उम्मीद काफी थीं, लेकिन वे गांव वालों से कुछ कहकर ही नहीं गए। इस गांव की पीड़ा बहुत बड़ी है। इस गांव के लोगों के लिए ताजमहल सबसे बड़ा अभिशाप बन गया है, गांव में आने जाने के लिए रास्ता नहीं है। एम्बुलेंस तक गांव में जाने की परमीशन नहीं है।
Published on:
26 Oct 2017 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
