14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस पर योगी सरकार ने दिया धनगरों को तोहफा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को धनगर समाज के सर्टिफिकेट जारी करने का फरमान सुना दिया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Jan 26, 2019

SP Singh Baghel

योगी सरकार ने धनगरों को दिया गणतंत्र दिवस का तोहफा

आगरा। प्रदेश सरकार ने धनगर जाति के सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश पारित कर दिया है। ये जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने दी। उन्होंने कहा कि गड़रिया समाज के लोग टाइटल के रुप में पाल बघेल लिखते हैं। गड़रिया की उपजाति धनगर है धनगर समाज आरक्षण नहीं प्रमाणपत्र मांग रहा है। आरक्षण तो पहले से ही मिला हुआ है।

सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर सर्टिफिकेट के लिए संघर्ष कर रहे धनगरों को एक नयी उम्मीद दे दी। उन्होंने पत्रकारों को प्रदेश के प्रमुख का सचिव मनोज सिंह का 24 जनवरी 2019 को जारी किया गया आदेश दिखाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धनगरों की लंबे समय से चल रही लड़ाई पर विराम लगा दिया है। सीएम ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को धनगर समाज के सर्टिफिकेट जारी करने का फरमान सुना दिया है।

'पाल बघेल जाति नहीं टाइटल'

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पाल बघेल जाति नहीं टाइटल है। धनगरों की जाति गड़रिया है। जो पूर्वजों ने सम्मान पाने की दृष्टि से गड़रिया न लिखकर टाइटल पाल बघेल लिख लिया। गड़रिया में भी नीखर और धनगर हैं धनगरों को संविधान की 27वीं अनुसूची में एससी में आरक्षण प्राप्त पहले से है। प्रदेश के प्रमुख सचिव द्वारा जारी किए गये पत्र में ये भी उल्लेख किया गया है कि भूलवश गड़रिया जाति के जो ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी किए गये हैं उन्हें आधार मानकर आवेदनों को निरस्त नहीं किया जाए। आवेदनों के परीक्षण के बाद धनगरों के सर्टिफिकेट जारी किए जाएं। कैबिनेट मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से अपील की कि वे धनगरों के सर्टिफिकेट जारी करें ।

प्रदेश सरकार का आभार

गौरतलब है कि संविधान की अनुसूची में एससी में शामिल होने के बावजूद धनगर समाज के सर्टिफिकेट जारी नहीं किए जा रहे हैं इस आदेश के बाद अब उन लोगों को भी राहत मिलेगी जिनके गड़रिया जाति के ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी हो गये हैं। इस आदेश के बाद अब तहसीलदार और लेखपाल कोई भी बहाना नहीं बना सकेंगे। प्रेसवार्ता में धनगर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निरंजन सिंह धनगर सहित तमाम लोग मौजूद थे। जिन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया।