9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का तीन जिलों के लिए बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन सड़कों के लिए 1000.9431 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

2 min read
Google source verification
Swaksh Bharat mission - UP must be ODF by October 2- yogi adityanath

Swaksh Bharat mission - UP must be ODF by October 2- yogi adityanath

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन जिलों को बड़ा तोहफा दिया है। इन जिलों में सड़कें बनाने के लिए 1000.9431 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कोर कोड नेटवर्क डवलपमेंट परियोजना चल रही है। इसके लिए भारत सरकार का वित्त विभाग 400 मिलियन यूएस डॉलर का ऋण ले रहा है। ईपीसी पद्धति से दो लेन के साथ पेव्ड शोल्डर (10 मीटर चौड़ाई में) निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

रजवाड़ा खानदान से ताल्लुख रखता है ये पुलिस अधिकारी, योगी सरकार में मिला 'इनाम'

यह भी पढ़ें

अब दफ्तर में गुम नहीं होगी आपकी फाइल, सरकार करने जा रही ये काम


दो लेन की होंगी सड़कें

बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग के लिए 419.9176 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गोला-शाहजहांपुर मार्ग के लिए 418.4883 करोड़ रुपये और अलीगंज-सोरों मार्ग के लिए 162.5372 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये सभी मार्ग दो लेन के होंगे। 10 मीटर चौड़े होंगे। इससे सुगम आवागमन होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इन प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई है। आशा की जा रही है कि जल्दी ही धनराशि संबंधित विभागों को अवमुक्त कर दी जाएगी, ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें

फिर सुलगते-सुलगते बचा कासगंज, हिंसक झड़प के दौरान एक को लगी गोली

यह भी पढ़ें

शर्मनाक, जालमा संस्थान के वैज्ञानिक बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर करता था अश्लील हरकत

सबका साथ-सबका विकास नारा सार्थक हो रहा

मंत्रिपरिषद के फैसले के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि योगी सरकार हर किसी के लिए काम कर रही है। सबका साथ-सबका विकास नारा सार्थक हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के लिए धनराशि दी जा रही है, वे खराब हालत में थीं और पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। भाजपा की पहली सरकार है, जो जनाकांक्षाओं के अनुसार काम कर रही है। सही मायने में यह भारतीय जनता की सरकार है। आप देखेंगे कि हर सड़क उच्चगुणवत्ता की बनेगी।

यह भी पढ़ें

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा युवक, दवा खिलाकर जबरन किया ये काम

यह भी पढ़ें

पुलिस से रंगदारी की शिकायत की तो दबंगों ने दिन दहाड़े मार दी गोली