
Swaksh Bharat mission - UP must be ODF by October 2- yogi adityanath
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन जिलों को बड़ा तोहफा दिया है। इन जिलों में सड़कें बनाने के लिए 1000.9431 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। विश्व बैंक के ऋण से प्रस्तावित उत्तर प्रदेश कोर कोड नेटवर्क डवलपमेंट परियोजना चल रही है। इसके लिए भारत सरकार का वित्त विभाग 400 मिलियन यूएस डॉलर का ऋण ले रहा है। ईपीसी पद्धति से दो लेन के साथ पेव्ड शोल्डर (10 मीटर चौड़ाई में) निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
दो लेन की होंगी सड़कें
बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग के लिए 419.9176 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गोला-शाहजहांपुर मार्ग के लिए 418.4883 करोड़ रुपये और अलीगंज-सोरों मार्ग के लिए 162.5372 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये सभी मार्ग दो लेन के होंगे। 10 मीटर चौड़े होंगे। इससे सुगम आवागमन होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इन प्रस्तावों की स्वीकृति दी गई है। आशा की जा रही है कि जल्दी ही धनराशि संबंधित विभागों को अवमुक्त कर दी जाएगी, ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
सबका साथ-सबका विकास नारा सार्थक हो रहा
मंत्रिपरिषद के फैसले के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि योगी सरकार हर किसी के लिए काम कर रही है। सबका साथ-सबका विकास नारा सार्थक हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के लिए धनराशि दी जा रही है, वे खराब हालत में थीं और पूर्ववर्ती सरकारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। भाजपा की पहली सरकार है, जो जनाकांक्षाओं के अनुसार काम कर रही है। सही मायने में यह भारतीय जनता की सरकार है। आप देखेंगे कि हर सड़क उच्चगुणवत्ता की बनेगी।
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Published on:
01 May 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
