30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yogita murder case : माँ ने हाथ जाेड़कर SSP से कहा ‘साहब’ बेटी के कातिल काे फांसी दिलवा देना

काेविड अस्पताल में कोरोना रोगियाें की सेवा कर रही थी डॉक्टर याेगिता पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में खुलासा तीन गाेलियां मारकर की गई याेगिता की हत्या

2 min read
Google source verification

आगरा

image

shivmani tyagi

Aug 21, 2020

yogita.jpg

yogita

आगरा ( Agra ) डॉ विवेक ने योगिता की बेरहमी से हत्या ( murder ) की थी। पहले उसने पुलिस को बताया कि गला घोटकर डॉक्टर याेगिता काे मौत के घाट उतारा लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी उसे देखकर हैरान रह गई। योगिता के शरीर में तीन-तीन गोली लगी थी एक गोली उसके सिर में लगी थी और दो गोलियां सीने में उतारी गई थी।

यह भी पढ़ें: शहीद लेफ्टिनेंटआकाश के परिजन धरने पर बैठे, सरकार के सामने रखी ये मांगे

डॉक्टर योगिता ( yogita news in hindi ) की मां ने आगरा एसएसपी बबलू कुमार ( ssp agra) से हाथ जोड़कर विनती की है कि पुलिस डॉक्टर विवेक को फांसी दिलवा दे। पाेस्टमार्टम हाउस पर postmortem House पर जब डॉक्टर योगिता की बॉडी का पोस्टमार्टम चल रहा था तो वहां आगरा एसएसपी बबलू कुमार भी पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: महिला को पंजाब के ट्रक ड्राइवर से हुआ प्यार तो रहने लगी साथ, पति बोला साहब- मुझे मेरी पत्नी वापस दिलाओ

एसएसपी ( ssp agra ) को देखकर योगिता की मां फफक -फफक कर रो पड़ी। उन्होंने हाथ जोड़कर एसएसपी से कहा कि डॉ विवेक बहुत ही हैवान है, उसे फांसी दिलवा दीजिएगा। डॉक्टर योगिता की मां आशा गौतम ने एसएसपी को बताया कि उनकी बेटी एमबीबीएस के बाद ही इटावा में नौकरी करने लग गई थी। इसी बीच बेटी ने उनसे एमएस करने की जिद की। वह बेटी की जिद के आगे हार गई वह अपनी बेटी की नाैकरी नहीं छुड़वाना चाहती थी लेकिन बेटी याेगिता ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और 2017-18 में एसएन मेडिकल कॉलेज में पीजी में प्रवेश ले लिया।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट में बड़े बदलाव की तैयारी, वेस्ट यूपी के ये दिग्गज बन सकते हैं मंत्री

मां ने बताया कि उनकी बेटी कोरोना वार्ड में कोराना रोगियों की सेवा कर रही थी। वह घर पर फोन करके सारी जानकारी देती थी और बताती थी कि पढ़ने के साथ साथ रहे कोरोना रोगियों की भी सेवा कर रही है। आगरा जिला अधिकारी ने भी उनकी बेटी के कार्यों की सराहना की थी लेकिन डॉ विवेक ने उनकी बच्ची को बेरहमी से मार डाला।


गैर जातीय होने की वजह से कर दिया था शादी से इनकार
डॉक्टर याेगिता की मां ने बताया कि उनकी बेटी बेहद होनहार थी। डॉक्टर विवेक ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। मां ने यह भी बताया कि वह डॉक्टर विवेक को पहले ही बता चुकी थी कि जाति के बंधन की वजह से उन दोनों की शादी नहीं हो सकती परंतु डॉक्टर विवेक उनकी बेटी को लगातार इमोशनली ब्लैकमेल कर रहा था, परेशान कर रहा था। जब उनकी बेटी ने मना किया तो बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।