15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल के पास दुकानदार की हत्या, पुलिस को खुली चुनौती

एक ही समुदाय के दो युवकों के झगड़े में गई एक की जान, चार बच्चियों हुई अनाथ

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Feb 21, 2018

murder tajmahal agra agra police

file picture of shahid

आगराताजमहल पर सबसे अधिक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रहती है। सैकड़ों पुलिसकर्मी ताजमहल और उसके आस पास की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। लेकिन, बुधवार को ताजमहल के पास दुकानदार की हत्या कर दी गई। इस हत्या ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले ताजमहल पर पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। युवक की हत्या के बाद परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस इस घटना में हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।

मार्बल की दुकानों पर करता था काम , चार बच्चियां हुई अनाथ
ताजमहल के पश्चिमी गेट पर भारत मार्बल और पोपुलर मार्बल की दुकानें हैंं। इन दुकानों पर शाहिद निवासी कटरा उमर खां और आकिब निवासी कटरा रेशम काम करते हैं। मामूली बात को लेकर दोनों युवकों में बुधवार को झगड़ा हो गया। आरोप है कि इस मामूली झगड़े में आकिब ने शाहिद की पिटाई कर डाली। शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद की मौत के बाद आकिब मौके से फरार हो गया। इस घटना से पश्चिमी गेट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकानों के शटर बंद हो गए। आकिब फरार हो गया और शाहिद का शव वहीं पड़ा रहा। शाहिद की मौत की खबर पुलिस को दी गई और परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शाहिद को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया गया है कि शाहिद की चार बच्ची हैं। उसकी बड़ी बच्ची चार साल की है। शाहिद की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पर्यटन पुलिस नहीं रोक सकी लपकागिरी
आगरा में पर्यटन पुलिस लपकागिरी रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ताजमहल के पास लपके सक्रिय रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक मार्बल की इन दुकानों पर पर्यटकों को अपनी दुकानों में खींचने के लिए झगड़े की शुरूआत हुई थी। इसके बाद बात इस कदर बढ़ गई कि युवक ने पीट पीटकर एक युवक की हत्या कर डाली।