scriptAgra : हिंदू युवती को भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक, सांप्रदायिक तनाव | youth of muslim community took away hindu girl in agra | Patrika News
आगरा

Agra : हिंदू युवती को भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक, सांप्रदायिक तनाव

आगरा में एक हिन्दू युवती को समुदाय विशेष के युवक भगाकर साथ ले गया है। वहीं युवक का परिवार भी घर का ताला लगाकर फरार हो गया है। इसको लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित पक्ष की तरफ से युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी गई है।

आगराJul 18, 2022 / 02:54 pm

lokesh verma

youth-of-muslim-community-took-away-hindu-girl-in-agra.jpg
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हिन्दू युवती को समुदाय विशेष के युवक द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि युवती अचानक घर से गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर युवती को तलाश किया तो पता चला कि उनकी बेटी को समुदाय विशेष का युवक भगा ले गया है। इसके बाद परिजन युवक के घर पहुंचे तो उसके घर पर ताला लगा मिला। कहा जा रहा है कि पूरा परिवार फरार हो गया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से युवक और उसके भाइयों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
दरअसल, यह मामला आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित लहलर गांव का है। बताया जा रहा है कि युवती शनिवार की रात घर से शौच जाने की बात कहकर खेत पर गई थी। जब वह खेत से नहीं लौटी तो परिवार में उसकी ढूंढ मच गई। परिजन उसे तलाशने के लिए इधर-उधर दौड़े और लोगों से पूछताछ की तो मामला खुल गया। उन्हें पता चला कि समुदाय विशेष का एक युवक बहला फुसलाकर युवती को भगाकर अपने साथ ले गया है। इसके बाद परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
युवती के परिजन इसके बाद युवक के घर पहुंचे तो परिजनों एक दिन बाद युवती को उन्हें सौंपने की बात कही। इसके बाद रातों रात युवक का परिवार घर का ताला लगाकर फरार हो गया। इस मामले में युवती के पिता ने खंदौली थाने में आरोपी युवक और उसके भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को गांव का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। सोमवार सुबह इस मामले में उन्होंने थाने में तहरीर दी है। इस मामले को लेकर गांव में तनाव है। लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं।

Hindi News / Agra / Agra : हिंदू युवती को भगा ले गया समुदाय विशेष का युवक, सांप्रदायिक तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो