दरअसल, यह मामला आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित लहलर गांव का है। बताया जा रहा है कि युवती शनिवार की रात घर से शौच जाने की बात कहकर खेत पर गई थी। जब वह खेत से नहीं लौटी तो परिवार में उसकी ढूंढ मच गई। परिजन उसे तलाशने के लिए इधर-उधर दौड़े और लोगों से पूछताछ की तो मामला खुल गया। उन्हें पता चला कि समुदाय विशेष का एक युवक बहला फुसलाकर युवती को भगाकर अपने साथ ले गया है। इसके बाद परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
युवती के परिजन इसके बाद युवक के घर पहुंचे तो परिजनों एक दिन बाद युवती को उन्हें सौंपने की बात कही। इसके बाद रातों रात युवक का परिवार घर का ताला लगाकर फरार हो गया। इस मामले में युवती के पिता ने खंदौली थाने में आरोपी युवक और उसके भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
युवती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को गांव का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। सोमवार सुबह इस मामले में उन्होंने थाने में तहरीर दी है। इस मामले को लेकर गांव में तनाव है। लोग इसे लव जिहाद का मामला बता रहे हैं।