31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूकोरमाइकोसिस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में 14 गिरफ्तार

राजकोट शहर पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने एसओजी की टीम को कार्रवाई के लिए 15 हजार रुपए का इनाम दिया

less than 1 minute read
Google source verification
म्यूकोरमाइकोसिस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में 14 गिरफ्तार

म्यूकोरमाइकोसिस के इंजेक्शन की कालाबाजारी में 14 गिरफ्तार

राजकोट. म्यूकोरमाइकोसिस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में शहर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने 14 जनोंं को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार एसओजी की टीम ने शनिवार रात से जांच शुरू की और कार से म्यूकोरमाइकोसिस के 30 इंजेक्शन पेकिंग सहित, 11 इंजेक्शन सील पैक बोतल स्टीकर रहित, अंकलेश्वर की कंपनी के 25 खाली खोखे, कंपनी के स्टीकर और इंजेक्शन में उपयोग किए केमिकल की जानकारी लिखे रोल, 40 पैकिंग सामग्री, इंजेक्शन की जानकारी लिखे 125 कागज जब्त किए गए।
इस मामले में राजकोट के मेहुल कटेशिया, रायसिंह उर्फ गोपाल कोली, अशोक कोली, यश चावड़ा, सागर कियाडा, उत्सव निमावत, रूदय जागाणी जूनागढ़ के निकुंज ठाकर, हिरेन रामाणी, गिर सोमनाथ के वत्सल बारड, सूरत के हार्दिक पटेल, मूल उत्तर प्रदेश व हाल अंकलेश्वर के शुभम तिवारी, मूल महाराष्ट्र व हाल अंकलेश्वर के विश्वास पावरा, मूल बिहार व हाल अंकलेश्वर के अभिषेककुमार शाह सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक शाह अंकलेश्वर की कंपनी में कार्यरत था और इंजेक्शन व पैकिंग सामग्री चुराकर कालाबाजारी करता था।
यह आरोपी 300 से 500 रुपए के इंजेक्शन के 4500 से 6500 रुपए, 5 से 7 हजार रुपए वाले इंजेक्शन के 8 हजार रुपए चिकित्सक के प्रिस्क्रिप्शन या बिल के बिना ही कालाबाजारी कर बेचते थे। इनके कब्जे से 4,23467 रुपए के कुल 101 इंजेक्शन, पांच वाहन जब्त किए। शहर पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने एसओजी की टीम को कार्रवाई के लिए 15 हजार रुपए का इनाम दिया है। एसओजी के निरीक्षक आर.वाय. रावल, उप निरीक्षक एम. एस. अंसारी, सहायक उप निरीक्षक राजु भट्ट, बादल दवे आदि ने कार्रवाई की।