29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिहोर की सर्वोत्तम डेयरी की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट

संभावित तीसरी लहर से पहले तैयारी ही कोरोना को रोकने का कारगर तरीका : कलक्टर

2 min read
Google source verification
सिहोर की सर्वोत्तम डेयरी की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट

सिहोर की सर्वोत्तम डेयरी की ओर से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट

भावनगर. सिहोर स्थित भावनगर जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड ‘सर्वोत्तम डेयरी’ की ओर से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। इनमें से सिहोर स्वास्थ्य केंद्र को 10, उमराला और वल्लभीपुर स्वास्थ्य केंद्रों को 5-5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए गए।
जिला कलक्टर योगेश नीरगुडे ने कहा कि पानी से पहले पाल बांधने के समान ही तीसरी लहर की संभावना से पहले तैयारी करना ही कोरोना को रोकने का उपाय है। कोरोना के पहले दो चरणों में बहुत-कुछ सीखा है, मानव मौतों के तौर पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। सर्वोत्तम डेयरी की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए जाने की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी समाज सेवी संगठनों एवं दानदाताओं की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हुए और अस्पतालों में मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।

कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर लगवाएं टीका

जिला कलक्टर ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर टीका लगवाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डेयरी की भांति अन्य संगठन भी सहयोग करने में सहायक होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष भरतसिंह गोहिल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का स्थायी तौर पर रखरखाव व देखभाल करने की अपील की।
जिला विकास अधिकारी प्रशांत जिलोवा ने डेयरी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक को धन्यवाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश लंगालिया, प्रांत अधिकारी राजेश चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। डेयरी के अध्यक्ष महेंद्रभाई पनोत ने स्वागत भाषण के दौरान कोरोना काल में डेयरी की ओर से किए गए सामाजिक उपयोगिता और राष्ट्र उपयोगी कार्यों की जानकारी दी।
डेयरी के प्रबंध निदेशक एच.आर. जोशी ने आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता शरद भट्ट ने संचालन किया। जिला पंचायत के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तावियाड, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष विक्रम डाभी, तहसील पंचायत अध्यक्ष तृप्तिबेन जसाणी, सिहोर नगर पालिका अध्यक्ष विक्रम नकुम, प्रभारी तहसील विकास अधिकारी चांपराज उल्वा आदि भी मौजूद थे।