
राजकोट. मनपा की टीम ने कालावड रोड पर कटारिया चौकड़ी पर फ्लाईओवर का काम शुरू करने से पहले डायवर्जन और सर्विस रोड बनाने के तहत नए रिंग रोड से जुड़े रोड पर बने 25 कच्चे-पक्के मकानों ध्वस्त कर दिए। इसके साथ ही 15 करोड़ रुपए की जमीन को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मनपा आयुक्त के आदेश और उपायुक्त के मार्गदर्शन में वेस्ट जोन टीपी शाखा की टीम ने मंगलवार सुबह कार्रवाई की। वार्ड नंबर 11 में कटारिया चौकड़ी के पास 25 कच्चे-पक्के मकान बनाए गए थे। इन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर 1500 वर्ग मीटर जमीन खाली करवाई गई है।
टीम ने बताया कि यहां प्रति वर्ग मीटर कीमत 1 लाख रुपए मानकर इस जमीन की बाजार कीमत 15 करोड़ रुपए आंकी गई। वेस्ट जोन के सिटी इंजीनियर कुंतेश मेहता ने बताया कि कटारिया चौराहे पर फ्लाईओवर का मुख्य काम शुरू करने से पहले रोड के दोनों ओर डायवर्जन के साथ सर्विस रोड का काम किया जा रहा है। इस जगह पर कच्चे-पक्के मकानों का अतिक्रमण था। जहां से वाहनों के लिए वैकल्पिक सर्विस रोड बनानी है, इसलिए यह मकान ध्वस्त किए गए।
Published on:
10 Jun 2025 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
