
29 दिन में अहमदाबाद में पीलिया-टाइफाइड के 729 मरीज
अहमदाबाद. शहर में सितम्बर माह के २९ दिनों में पीलिया और टाइफाइड रोग के ७२९ मरीजों की पुष्टि हुई है जो पिछले वर्ष सितम्बर माह के मुकाबले डेढ़ गुना से भी अधिक हैं। इस समय अवधि में मच्छरजनित रोग डेंगू के मरीजों की संख्या दो गुना से भी अधिक हो गई है। हैजा के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
अहमदाबाद शहर में पिछले कुछ माह से शहर के विविध भागों में जलजनित रोग पीलिया एवं टाइफाइड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सितम्बर माह के २९ दिनों में टाइफाइड के मरीजों की संख्या ३८० पर पहुंच गई। इसी तरह से पीलिया के साढ़े तीन सौ के करीब तो उल्टीदस्त के मरीज भी साढ़े तीन सौ के पार हो गए। इस समय अन्तराल में हैजा के सात मरीजों की पुष्टि हुई है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले सात गुना अधिक हैं। इस बार बेहरामपुरा, शाहपुर , जमालपुर वटवा तथा रामोल में दो-दो मरीज हैजा के सामने आए हैं। दूसरी ओर मच्छरजनित रोगों में डेंगू के मरीजों की संख्या चार सौ के करीब पहुंच गई है जो पिछले वर्ष सितम्बर माह के तीस दिनों के मुकाबले दो गुना से भी अधिक हैं। उन्तीस दिनों में म लेरिया के मरीजों की संख्या सवा नौ सौ, फाल्सीफेरम के १३३ तथा चिकनगुनिया के २१ मरीजों की पुष्टि हुई हुई है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के प््राभावित इलाकों में रोगों पर नियंत्रण पाने के विविध उपाय भी किए जा रहे हैं। सितम्बर माह में शहर के विविध भागों से पानी के नमूने लेकर जांच को भेजे गए । इसके अलावा कीटनाशक का छिड़काव व फॉगिंग भी की जा रही है। लाखों की संख्या में क्लोरीन की गोलियों का भी वितरण किया गया।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मरीज
रोग का नाम २०१७ २०१८
सितम्बर सितम्बर
(२९ दिन)
डेंगू १९७ ३९६
टाइफाइड २४७ ३८०
पीलिया २६५ ३४९
मलेरिया ११७६ ९२५
उल्टीदस्त ४४५ ३५७
फाल्सीफेरम २७७ १३३
चिकनगुनिया ०१३ ०२१
हैजा ००१ ००७
Published on:
01 Oct 2018 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
