31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 दिन में अहमदाबाद में पीलिया-टाइफाइड के 729 मरीज

डेंगू के भी दुगने मरीज

2 min read
Google source verification
729 patients of jaundiced-typhoid in Ahmedabad in 29 days

29 दिन में अहमदाबाद में पीलिया-टाइफाइड के 729 मरीज

अहमदाबाद. शहर में सितम्बर माह के २९ दिनों में पीलिया और टाइफाइड रोग के ७२९ मरीजों की पुष्टि हुई है जो पिछले वर्ष सितम्बर माह के मुकाबले डेढ़ गुना से भी अधिक हैं। इस समय अवधि में मच्छरजनित रोग डेंगू के मरीजों की संख्या दो गुना से भी अधिक हो गई है। हैजा के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
अहमदाबाद शहर में पिछले कुछ माह से शहर के विविध भागों में जलजनित रोग पीलिया एवं टाइफाइड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सितम्बर माह के २९ दिनों में टाइफाइड के मरीजों की संख्या ३८० पर पहुंच गई। इसी तरह से पीलिया के साढ़े तीन सौ के करीब तो उल्टीदस्त के मरीज भी साढ़े तीन सौ के पार हो गए। इस समय अन्तराल में हैजा के सात मरीजों की पुष्टि हुई है, जो पिछले वर्ष के मुकाबले सात गुना अधिक हैं। इस बार बेहरामपुरा, शाहपुर , जमालपुर वटवा तथा रामोल में दो-दो मरीज हैजा के सामने आए हैं। दूसरी ओर मच्छरजनित रोगों में डेंगू के मरीजों की संख्या चार सौ के करीब पहुंच गई है जो पिछले वर्ष सितम्बर माह के तीस दिनों के मुकाबले दो गुना से भी अधिक हैं। उन्तीस दिनों में म लेरिया के मरीजों की संख्या सवा नौ सौ, फाल्सीफेरम के १३३ तथा चिकनगुनिया के २१ मरीजों की पुष्टि हुई हुई है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के प््राभावित इलाकों में रोगों पर नियंत्रण पाने के विविध उपाय भी किए जा रहे हैं। सितम्बर माह में शहर के विविध भागों से पानी के नमूने लेकर जांच को भेजे गए । इसके अलावा कीटनाशक का छिड़काव व फॉगिंग भी की जा रही है। लाखों की संख्या में क्लोरीन की गोलियों का भी वितरण किया गया।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मरीज
रोग का नाम २०१७ २०१८
सितम्बर सितम्बर
(२९ दिन)
डेंगू १९७ ३९६
टाइफाइड २४७ ३८०
पीलिया २६५ ३४९
मलेरिया ११७६ ९२५
उल्टीदस्त ४४५ ३५७
फाल्सीफेरम २७७ १३३
चिकनगुनिया ०१३ ०२१
हैजा ००१ ००७