
'आप' ने गोपाल इटालिया को बनाया गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष
अहमदाबाद. गुजरात में पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल के एक समय के साथी रहे गोपाल इटालिया को आम आदमी पार्टी ने गुजरात का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। गुजरात में नगरनिगम और नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों के चुनाव से पहले आप की ओर से महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। हार्दिक पटेल की तरह ही युवाओं में अच्छी फैनफोलोइंग रखने वाले गोपाल इटालिया पाटीदार आंदोलन के दौरान उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन कर उनसे उग्र बातचीत के ऑडियो वायरल होने और गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा पर चप्पल फेंकने के चलते ज्यादा सुर्खियों में आए थे।
इटालिया इससे पहले अहमदाबाद शहर पुलिस में कांस्टेबल और अहमदाबाद कलक्टर कार्यालय में क्लर्क के रूप में भी कार्यरत रह चुके हैं।
अभी तक आप के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सूरत के गांधी विचारक प्रोफेसर किशोर देसाई जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
शनिवार को आप की ओर से गुजरात में तीन अहम नियुक्तियां की गई हैं। गोपाल इटालिया की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वहीं अभिनेत्री निकिता रावल की राज्य के प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की गई है। इसके अलावा तुली बनर्जी को गुजरात स्टेट का मीडिया संयोजक बनाया गया है। इटालिया इससे पहले गुजरात में आप के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आप के गुजरात प्रभारी और पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव ने कहा कि तीनों ही लोगों को गुजरात के संगठन में ऐसे समय में अहम पदों पर नियुक्त किया गया है जब स्थानीय निकाय चुनाव सिर पर हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने में जी जान लगा देंगे। पार्टी जल्द ही शिहर और जिला प्रमुख की भी नई नियुक्तियां करेगी।
Published on:
12 Dec 2020 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
