1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जामनगर महिला थाने के पीएसआई सहित दो को रिश्वत लेेते पकड़ा

ACB, Gujarat police, PSI, constable, bribe, trape, arrested, jamnagar, women police station -एसीबी ने महिला थाने में ही बिछाया था जाल

less than 1 minute read
Google source verification
जामनगर महिला थाने के पीएसआई सहित दो को रिश्वत लेेते पकड़ा

जामनगर महिला थाने के पीएसआई सहित दो को रिश्वत लेेते पकड़ा

जामनगर/अहमदाबाद. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जामनगर महिला थाने के पुलिस उपनिरीक्षक यू आर भट्ट एवं कांस्टेबल (ड्राइवर) दिव्यराज सिंह झाला को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा है।
एसीबी ने यह कार्रवाई शुक्रवार को जामनगर के महिला थाने में ही जाल बिछाकर की।
दरअसल एसीबी को एक शिकायत मिली थी। जिसमें युवक ने महिला थाने के पीएसआई पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।
शिकायतकर्ता युवक ने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी की बहन को कोई युवक भगा ले गया। इस मामले की जांच महिला थाने में कार्यरत पीएसआई यू डी भट्ट कर रहे हैं। आरोप है कि पीएसआई ने शिकायतकर्ता युवक को कई बार थाने बुलाया और मामले की व्यवस्थित जांच की होने की बात कहकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। युवक ने इस मामले में एसीबी से शिकायत की जिस पर शुक्रवार को राजकोट एसीबी के सहायक निदेशक बी एल देसाई के सुपरविजन में जामनगर एसीबी थाने के पीआई ए डी परमार ने टीम के साथ मिलकर जाल बिछाया।
थाने में ही पीएसआई ने शिकायतकर्ता युवक से रिश्वत की बात की और पांच हजार रुपए कांस्टेबल को देने के लिए कहा। जैसे ही कांस्टेबल ने युवक से पैसे स्वीकारे। एसीबी की मौके पर मौजूद टीमों ने दोनों को रंगेहाथों धर दबोचा।