2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीए, एमसीए में 11 हजार सीटें खाली, 3190 विद्यार्थियों को प्रवेश

ACPC, MBA, MCA, admission, frit round admission, Seat vacant एसीपीसी ने दूसरे चरण के प्रवेश किए आवंटित

less than 1 minute read
Google source verification
एमबीए, एमसीए में 11 हजार सीटें खाली, 3190 विद्यार्थियों को प्रवेश

एमबीए, एमसीए में 11 हजार सीटें खाली, 3190 विद्यार्थियों को प्रवेश

अहमदाबाद. राज्य के एमबीए और एमसीए कॉलेजों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) व मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पाठ्यक्रम में दूसरे चरण में 3190 विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश समिति (एसीपीसी) की ओर से प्रवेश आवंटित करने के बाद भी 11 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त रह गई हैं। जिन विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है। उन्हें पांच से सात दिसंबर के दौरान उनकी प्रवेश रसीद में दी गई टोकन फीस की राशि को भरना होगा और प्रवेश कन्फर्म करना होगा।
एसीपीसी के अनुसार राज्य में एमबीए-एमसीए में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में कुल ४२९१ विद्यार्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया में शिरकत की थी। इसमें से ३१९० विद्यार्थियों को उनकी मेरिट और चॉइस के आधार पर प्रवेश आवंटित किया गया है।
राज्य में एमबीए की १२५ कॉलेजों में ९६०७ सीटें उपलब्ध हैं जिसमें दूसरे चरण में २१९४ विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया गया है। जबकि एमसीए की ६४ कॉलेजों की ४७०५ सीटों में से ९९६ सीटों पर प्रवेश आवंटित किया गया है।

सरकारी कॉलेज की ज्यादातर सीटें भरीं
एसीपीसी के अनुसार राज्य में सरकारी 10 एमबीए कॉलेजों में उपलब्ध ६३६ सीटों में से ५८५ सीटें दूसरे चरण में भर गई हैं। इन पर प्रवेश आवंटित किया गया है। जबकि 11५ निजी कॉलेजों की ८९७१ सीटों में से १६०९ विद्यार्थियों को प्रवेश आवंटित किया है।
एमसीए की बात करें तो 9 सरकारी, अनुदानित कॉलेज की सभी ४०८ सीटें भर गई हैं। ५५ निजी एमसीए कॉलेज की ४२९७ सीटों में से ५८८ पर प्रवेश आवंटित किया गया है। इसमें प्रबंधन कोटे की सीटों पर दिए गए प्रवेश शामिल नहीं हैं।