
Ahmedabad: After become CA Two students got Rank in CMA अहमदाबाद से सीएमए में तीन रैंकर, दो हैं सीए
अहमदाबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से जून-२०१९ में ली गई कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट्स (सीएमए) के फाइनल, इंटरमीडिएट प्रोग्राम परीक्षा में अहमदाबाद के तीन विद्यार्थी रैंकर बने हैं। तीन में से दो विद्यार्थी ऐसे हैं, जो चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने के बाद सीएमए में भी सफल हुए हैं। दोनों सीएमए में रैंकर भी बने हैं।
सीए परीक्षा पास करने के बाद वत्सल गांधीनगर ने सीएमए फाइनल परीक्षा में देश में ४०वीं रैंक पाई है। वत्सल ने ४५२ अंक प्राप्त किए हैं। जबकि सीए कर चुके मिहिर त्रिपाठी ने इंटरमीडिएट में ५५० अंक के साथ देश में १७वीं रैंक पाई। जबकि दिव्या टहेलरामानी ने ५३६ अंक के साथ देश में २५वीं रैंक पाई है।
वत्सल गांधी ने बताया कि दो डिग्री होने पर ज्यादा फायदा होता है। जिससे नवंबर १८ में सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सीएमए की भी परीक्षा दी। अभी वे के.एस.स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से एमबीए की भी पढ़ाई कर रहे हैं। वत्सल कहते हंै कि ईमानदारी से संस्थान के मॉड्यूल को केन्द्र में रखकर करने और खुद के नोट्स बनाने से फायदा होगा।
वहीं मिहिर त्रिपाठी का कहना है कि वर्ष २०१८ में सीए परीक्षा पास के बाद उन्होंने सीएमए करने की सोची है। जिससे इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। सीए बनने के बाद सीएमए की परीक्षा देने से उन्हें कुछ पेपर नहीं देने पड़े हैं साथ ही कोर्स भी काफी हद तक समान है। बाजार में दो डिग्री होने का फायदा होता है। दिव्या बताती हैं कि संस्थान के मॉडयूल से तैयारी कर उन्होंने सफलता पाई है। के.एस.बिजनेस स्कूल से बीबीए कर रही हैं।
इंस्टीट्यूट के अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष हरेन भट्ट ने बताया कि इसके अलावा फाइनल में उमेश चौधरी, किंजल पटेल ने भी सफलता पाई है। जबकि इंटरमीडिएट में विदिशा पटेल ने सफलता पाई। जून-१९ की परीक्षा में कुल २८ विद्यार्थी सीएमए बने हैं। फाइनल की २४७ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से ४८ उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले ३२९ में से ९३ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। फाउंडेशन में परीक्षा देने वाले ६९ विद्यार्थी में से ३७ उत्तीर्ण हुए हैं।
Published on:
26 Aug 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
