
Ahmedabad 145th Rathyatra: सरसपुर में 10 जगहों पर श्रद्धालुओं के तैयार किया जा रहा प्रसाद
Ahmedabad. भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा में शामिल होते हुए जमालपुर जगन्नाथ मंदिर से पदयात्रा करते हुए सरसपुर स्थित रणछोडऱाय मंदिर पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सरसपुर में 10 से ज्यादा जगहों पर भोजन कराया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रथों को खींचकर लाने वाले खलासियों के लिए वडवाळोवास में विशेषरूप से खिचडी और सब्जी बनाई जा रही है। वहीं सालवी वाड, लुहार की पोल, कडियावाड, तलिया पोल, लीमडा पोल, पीपडा पोल, गांधी की पोल, आंबली वाड, ठाकोरवास, पिंजरावाड (रूडी मां की रसोई) सहित कुछ अन्य जगहों पर भोजन तैयार किया जा रहा है। कहीं पूरी और सब्जी बनाई जा रही है तो कई साथ में मिठाई में मोहनथाल व अन्य बूंदी, फूलवड़़ी सरीखे मिष्ठान तैयार किए जा रहे हैं।
गजराज पूजन
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की अगुवाई करने वाले गजराजों का रथयात्रा से एक दिन पूर्व महंत दिलीपदास महाराज ने पूजन किया। जिन रथों में बिठाकर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलदाऊ को नगर भ्रमण पर निकाला जाएगा उन रथों को गुरुवार सुबह मंदिर के सामने स्थित रथ के स्थल से मंदिर में लाया गया। महंत दिलीपदास महाराज व अन्य लोगों ने रथों का पूजन किया।
मंत्रियों ने की जगन्नाथ की आरती
रथयात्रा की पूर्व संध्या पर जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. नीमाबेन आचार्य, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भगवान जगन्नाथ की महाआरती की। राज्य के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
रथयात्रा का यह रूट और समय रहेगा
सुबह 07:05 बजे-मंदिर से रथयात्रा का शुभारंभ
सुबह 09:00 बजे-महानगरपालिका
सुबह 09:45 बजे-रायपुर चकला
सुबह 10:30 बजे-खाडिय़ा चार रास्ता
सुबह 11:15 बजे-कालूपुर सर्कल
दोपहर 12 बजे-सरसपुर
दोपहर 01:30 बजे-सरसपुर से वापसी
दोपहर 02:00 बजे-कालूपुर सर्कल
दोपहर 03:15 बजे-दिल्ली चकला
दोपहर 03:45 बजे-शाहपुर दरवाजा
शाम 04:30 बजे-आर सी हाईस्कूल
शाम 05:00 बजे-घी कांटा
शाम 05:45 बजे-पानकोर नाका
शाम 06:30 बजे-माणेक चौक
शाम 08:30 बजे-निज मंदिर वापसी
Published on:
30 Jun 2022 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
