30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी पहल: अब अहमदाबाद मनपा आपके घर मुफ्त में लगाएगी पौधा

Ahmedabad, AMC, free plantation, AMC-Seva App, sapling at their doorsteps, world environment day, gree cover एएमसी-सेवा एप जारी, कराना होगा एप पर रजिस्ट्रेशन, सोसायटी, ऑफिस में भी लगवा सकेंगे पौधा, पसंद का भी विकल्प  

2 min read
Google source verification
अच्छी पहल: अब अहमदाबाद मनपा आपके घर मुफ्त में लगाएगी पौधा

अच्छी पहल: अब अहमदाबाद मनपा आपके घर मुफ्त में लगाएगी पौधा

अहमदाबाद. विश्व पर्यावरण दिवस पर अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से एक अच्छी पहल की गई है। महानगर पालिका ने कहा है कि यदि शहर के नागरिक अपने घर, सोसायटी, कार्यालय या संस्था के परिसर में पौधारोपण करना चाहते हैं तो मनपा उन्हें मुफ्त में पौधारोपण करके देगी। इसके लिए संबंधित व्यक्ति, संस्था के पदाधिकारी को मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त मुकेश कुमार की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को 'एएमसी-सेवा' नाम की मोबाइल एप्लीकेशन जारी की गई है। खुद मनपा आयुक्त ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी।
मनपा की ओर से कहा गया है कि निजीसंपत्तियों के परिसर में मुफ्त में पौधारोपण का कार्य अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से २५ जून से शुरू किया जाएगा। जो ३० सितंबर तक चलेगा।
एएमसी-सेवा नाम की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके व्यक्ति को एप के प्लांटेशन ऑन डिमांड विकल्प पर जाना होगा। उसमें व्यक्ति को केटेगरी और कौन सी प्रजाति का पौधा लगाना है, वह चुनना होगा। यानि व्यक्ति अपने पसंद का भी पौधा भी लगवा सकते हैं। जिस जगह पौधा लगाना है उसका ब्यौरा देना होगा। ऐसा करने पर एक एसएमएस आएगा जिसकी पुष्टि करनी होगी।

ग्रीन कवर 15 फीसदी करने का लक्ष्य
अहमदाबाद मनपा इस पहल के जरिए अहमदाबाद शहर के ग्रीन कवर को 15 फीसदी तक ले जाना चाहती है। जो मौजूदा समय में १० फीसदी है। २०१२ में अहमदाबाद शहर का ग्रीन कवर महज ४.६६ फीसदी था। इतने सालों के बेहतर प्रयासों के बूते इसमें सुधार हुआ है। शहर में अभी २८३ गार्डन हैं। 17 और बनाने की योजना है। शहर में अभी 42 शहरी वन हैं, जिनकी संख्या २०२१-२२ में बढ़ाकर ५२ करने की योजना है। अहमदाबाद मनपा की इस वर्ष १३.४० लाख पौधों को लगाने की है। बीते वर्ष १०.१३ लाख पौधे लगाने का मनपा ने दावा किया है।