7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: साणंद में नहर में गिरी कार, 3 की मौत

-कार चालक एवं एक अन्य सवार की बची जान, विरोचननगर गांव के पास हुई घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad

Ahmedabad. जिले की साणंद तहसील में रविवार देर रात विरोचननगर गांव के पास कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति का बचाव हुआ है। साणंद जीआईडीसी पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे विरोचननगर गांव से हाईवे जाने वाले मार्ग पर मोड़ पर हुई। गांधीनगर के झुंडाल गांव रबारीवास निवासी राजू देसाई (43) अपनी कार लेकर जेराम रबारी (40), कनू देसाई (43), विशाल देसाई (30) और दर्शन देसाई (31) के साथ विरोचननगर गांव में स्थित मेलडी माता के मंदिर दर्शन करने गए थे। रविवार रात 10.30 बजे ये सभी मंदिर पहुंचे। इसके बाद करीब 11.30 बजे ये घर लौट रहे थे। इसी दौरान विरोचननगर गांव से हाईवे जाने वाले रोड पर मोड़ पर कार पहुंचते ही रात के अंधेरे में ज्यादा कुछ दिखाई न देने के चलते कार सीधे नहर में जा गिरी।

नहर में गिरने के साथ ही कार पलट गई। कार को नहर में गिरता देख कार चालक राजू देसाई और कार में आगे ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे जेराम कार से कूद गए, जिससे दोनों की जान बच गई। कार में पीछे की सीट पर बैठे कनू, विशाल और दर्शन कार से बाहर नहीं निकल पाए और नहर में डूब गए।

अस्पताल में तोड़ा दम, गांव में मातम

राजू देसाई ने शहर पुलिस कंट्रोल रूम और आपातकालीन चिकित्सा सेवा 108 को फोन किया। इस बीच आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। तीनों लोगों को नहर से बाहर निकाला, उपचार के लिए साणंद अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। झुंडाल गांव में सोमवार को मातम छाया रहा।