10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोरोना के कहर के बीच रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन

पूर्व में हुए ऑपरेशन के संक्रमण को दूर कर सुधारी स्थिति

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना के कहर के बीच रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन

कोरोना के कहर के बीच रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन

अहमदाबाद. जामनगर निवासी एक मरीज के कमर के भाग में पुराने दर्द की समस्या से मुक्ति मिल गई। दरअसल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हाल ही में जटिल सर्जरी की गई है जिसमें कमर में फैले संक्रमण को मुक्त किया गया है। फिलहाल मरीज की हालत अच्छी है।
जामनगर निवासी दीनूभाई मामद को पिछले चार वर्ष से कमर में दर्द की गंभीर समस्या थी। दर्द इतना कि वह अपने नियमित कार्य को भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे। कमर में दर्द की समस्या के कारण वर्ष 2019 में दीनूभाई का जामनगर स्थित सिविल अस्पताल में ऑपरेशन करवाया गया। उस दौरान रीढ़ की हड्डी में लगाए गए स्क्रू और जाली के कारण संक्रमण फैल गया। जिससे ऑपरेशन के भाग से मवाद निकलने लगा था। दर्द कम होने के लिए कराए गए ऑपरेशन से दिक्कतें काफी बढ़ गईं थीं। उस दौरान फिर से और दो ऑपरेशन भी किए गए लेकिन दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा था। अंत में इस मरीज को पिछले दिनों अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेवी मोदी के नेतृत्व में टीम ने ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के दौरान दीनूभाई के कमर के भाग से स्क्रू निकाले गए और पुन: जाली डालकर संक्रमण दूर किया। इसके बाद दीनूभाई की हालत लगातार सुधर रही है।

कोविड काल में सफल अॅापरेशन
अस्पताल में जहां कोविड के प्रकोप के बीच मरीजों का ज्यादा भार है वहीं नॉन कोविड मरीजों पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। यही कारण है कि दीनूभाई जैसे अनेक मरीजों को यहां लाभ हो रहा है। फिलहाल दीनूभाई को किसी तरह की परेशानी नहीं है। यह ऑपरेशन भी निशुल्क किया गया है।
डॉ. जे.वी. मोदी, चिकित्सा अधीक्षक सिविल अस्पताल अहमदाबाद