
कस्टम ने एयर कार्गो से आए ड्रग्स के 186 पार्सलों को किया जब्त
अहमदाबाद. अमरीका से ऑनलाइन डार्कवेब के जरिए इंटरनेशनल ड्रग्स डीलरों का संपर्क कर ड्रग्स मंगाने के मामले में एयर कार्गो के जरिए ड्रग्स के पार्सल मंगाने का खुलासा हुआ है। इन्हें बीते तीन सालों से मंगाया जा रहा था। तीन सालों में कस्टम डिर्पामेंट की ओर से आरोपियों के ड्रग्स के 186 पार्सलों को जब्त किया गया है।
अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस की ओर से बताया गया कि बोपल इलाके में 16 नवंबर को पुलिस ने डार्कवेब के जरिए ड्रग्स मंगाने और उसका पेमेंट क्रिप्टो करेंसी के जरिए करने के मामले का खुलासा किया था। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
जांच में सामने आया कि आरोपी इंटरनेशनल ड्रग्स डीलरों का संपर्क कर तीन सालों से एयर कार्गो के जरिए ड्रग्स को मंगा रहे थे। तीन सालों में एयर कार्गो से आरोपियों ने अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, वापी, अमरेली, राजकोट, खेड़ा, महेसाणा, ब्यारा और वलसाड़ के अलग-अलग पते व नाम पर इन ड्रग्स के पैकैट को मंगवाया था। ऐसे 160 शंकास्पद नामों का खुलासा हुआ है। अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस अब इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से सीज किए गए इन पार्सलों को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया करने जा रही है।
इन ड्रग्स के पैकेट को एयर कार्गो के जरिए कनाडा के पते से छह अलग अलग लोगों व संस्थाओं ने भेजा था। भेजने वालों में अलबर्ट फिचर, बैरी गोल्डन, केस्टल स्टूडियो, डेलिली, ओनील फेमिली और पेनफील्ड कंसल्टेंसी ग्रुप का नाम शामिल है।
32 किलो ड्रग्स थी
इन ड्रग्स के पैकेट में 32 किलो अलग-अलग प्रकार की ड्रग्स थी। जिसमें मुख्यरूप से विदेशई गांजा है। इसके अलावा एमडीएमए ड्रग्स, मैथीलिन-डायोक्स, एम-फेटामाइन्स, सायकोट्रोपिक सब्सटेंस, शंकाशील गांजा, व्हाइट पाउडर जैसे नशीले पदार्थ हैं।
Published on:
09 Dec 2021 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
