2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कस्टम ने एयर कार्गो से आए ड्रग्स के 186 पार्सलों को किया जब्त

ahmedabad, crime, Customs, Air cargo, Drugs, darkweb, cryptocurrency क्रिप्टोकरेंसी से ड्रग्स खरीदने का मामला, 160 अलग-अलग नाम पर होने थे डिलिवर, भेजने वालों के नाम, पते भी आए सामने

less than 1 minute read
Google source verification
कस्टम ने एयर कार्गो से आए ड्रग्स के 186 पार्सलों को किया जब्त

कस्टम ने एयर कार्गो से आए ड्रग्स के 186 पार्सलों को किया जब्त

अहमदाबाद. अमरीका से ऑनलाइन डार्कवेब के जरिए इंटरनेशनल ड्रग्स डीलरों का संपर्क कर ड्रग्स मंगाने के मामले में एयर कार्गो के जरिए ड्रग्स के पार्सल मंगाने का खुलासा हुआ है। इन्हें बीते तीन सालों से मंगाया जा रहा था। तीन सालों में कस्टम डिर्पामेंट की ओर से आरोपियों के ड्रग्स के 186 पार्सलों को जब्त किया गया है।
अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस की ओर से बताया गया कि बोपल इलाके में 16 नवंबर को पुलिस ने डार्कवेब के जरिए ड्रग्स मंगाने और उसका पेमेंट क्रिप्टो करेंसी के जरिए करने के मामले का खुलासा किया था। इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
जांच में सामने आया कि आरोपी इंटरनेशनल ड्रग्स डीलरों का संपर्क कर तीन सालों से एयर कार्गो के जरिए ड्रग्स को मंगा रहे थे। तीन सालों में एयर कार्गो से आरोपियों ने अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, वापी, अमरेली, राजकोट, खेड़ा, महेसाणा, ब्यारा और वलसाड़ के अलग-अलग पते व नाम पर इन ड्रग्स के पैकैट को मंगवाया था। ऐसे 160 शंकास्पद नामों का खुलासा हुआ है। अहमदाबाद ग्राम्य पुलिस अब इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से सीज किए गए इन पार्सलों को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया करने जा रही है।
इन ड्रग्स के पैकेट को एयर कार्गो के जरिए कनाडा के पते से छह अलग अलग लोगों व संस्थाओं ने भेजा था। भेजने वालों में अलबर्ट फिचर, बैरी गोल्डन, केस्टल स्टूडियो, डेलिली, ओनील फेमिली और पेनफील्ड कंसल्टेंसी ग्रुप का नाम शामिल है।
32 किलो ड्रग्स थी
इन ड्रग्स के पैकेट में 32 किलो अलग-अलग प्रकार की ड्रग्स थी। जिसमें मुख्यरूप से विदेशई गांजा है। इसके अलावा एमडीएमए ड्रग्स, मैथीलिन-डायोक्स, एम-फेटामाइन्स, सायकोट्रोपिक सब्सटेंस, शंकाशील गांजा, व्हाइट पाउडर जैसे नशीले पदार्थ हैं।