
Ahmedabad fire: प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को पीएम, सीएम फंड से 4-4 लाख की मदद की घोषणा
अहमदाबाद. शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित एक कोविड अस्पताल में गुरुवार तड़के आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमेंं पांच पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने इस संंबंध में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और शहर की महापौर बिजल पटेल से बातचीत की। उधर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जताया है।
मृतकों के परिजनों को पीएम, सीएम फंड से 4-4 लाख की मदद की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए के सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है। उधर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार की राशि की मदद का ऐलान किया है।
अस्पताल को 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया गया है। इसमें करीब 50 मरीज भर्ती थे।
Published on:
07 Aug 2020 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
