3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: पूर्व सूबेदार मेजर के पुत्र का अपहरण, क्राइम ब्रांच ने सकुशल छुड़ाया

-तीन आरोपियों को पकड़ा, पैसों के विवाद में वारदात को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
Crime Branch

Ahmedabad. शहर के बापूनगर टोलनाका से 14 जुलाई की मध्यरात्रि बाद (15 जुलाई तड़के) सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर के पुत्र का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलते ही हरकत में आई अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पांच घंटों की मशक्कत के बाद अपहृत युवक को सकुशल मुक्त करा लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उपयोग में लिए गए हथियार को भी जब्त किया है।

क्राइम ब्रांच उपायुक्त अजीत राज्यान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बापूनगर अरविंदनगर सोसाइटी निवासी करण नायर (19), ठक्करनगर इंद्रजीत सोसाइटी निवासी हर्ष ठक्कर (21) और बापूनगर भक्तिनगर सोसाइटी निवासी क्रिपाल सिंह विहोल (25) शामिल हैं। करण छात्र है, जबकि हर्ष और क्रिपाल सिंह दोनों कार को किराए पर देने का काम करते हैं।मित्र के मोबाइल से फोन कर बुलाया

तपोवन सर्कल के पास अगोरा मॉल के समीप रहने वाले भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त पंकज कुमार पांडे का पुत्र प्रिंस पांडे क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग का काम करता है। प्रिंस पांडे की कुछ दिन पहले करण से बातचीत हुई थी, जिसके तहत एक ग्राहक को वह नकदी के बदले क्रिप्टो करेंसी देगा। ऐसे में 14 जुलाई की मध्यरात्रि दो बजे मोबाइल से फोन करके बापूनगर टोलनाके पर बुलाया। यहां पहुंचे प्रिंस को एक नंबर प्लेेट बिना की काले कांच वाली कार में बिठा लिया और अपहरण कर ले गए।

42 लाख की क्रिप्टो करेंसी मांगी

आरोपियों ने कार में प्रिंस से मारपीट की। उससे कहा कि यदि उसे सुरक्षित घर जाना है तो 42 लाख रुपए कीमत की 50 हजार क्रिप्टोकरेंसी देनी पड़ेगी। उसके क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट का पासवर्ड जानने के लिए उस पर दबाव डाला। उससे मारपीट की और रातभर कार में ही एक जगह से दूसरी जगह पर घुमाया। इसकी सूचना पिता पंकज को लगने पर उन्होंने अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोलरूम में फोन करके इसकी सूचना दी। क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और टेक्निकली एनालिसिस करते हुए पांच घंटे में प्रिंस को खोज निकाला। उसे आरोपियों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया। उसका अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। उपयोग में लिए गए एक रिवॉल्वर जैसे हथियार को भी जब्त किया है। उसके साथ मारपीट की गई थी। पीठ पर गंभीर पिटाई के निशान हैं। ऐसे में प्रिंस को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।