21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक कर लाखों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

1-2 रुपए में ही लाखों रुपए के उत्पाद खरीदते। करीब दो साल से कर रहे थे वेबसाइट हैक। 3.31 लाख का मुद्दामाल बरामद किया।

2 min read
Google source verification
Crime branch

ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक कर लाखों रुपए के उत्पाद को एक-दो रुपए में खरीदकर वेबसाइट को चपत लगाने वाले शातिर गिरोह का अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। बापूनगर इलाके में दबिश देकर तीन आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से मंहगे फोन, लैपटॉप, वाईफाई राउटर सहित 3.31 लाख का मुद्दामाल, अहम बिल और दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह गिरोह दो साल से सक्रिय था। अब तक करीब सात करोड़ रुपए ठगने की बात सामने आई है। इस प्रकार से ठगी का यह पहला मामला है।

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अजीत राज्यान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बापूनगर सोनेरिया ब्लॉक के सामने अश्वमेघ टेनामेंट निवासी विजय वाघेला, बापूनगर गुजरात हाऊसिंग बोर्ड निवासी नितेश उर्फ छोटू मडता और रखियाल रामी की चाली निवासी आदिल परमार शामिल हैं।

राज्यान ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि ऑनलाइन सट्टेबाजी की जा रही है। इसके आधार पर बापूनगर में दबिश दी। वहां से मिले दस्तावेज और जांच में ई-कॉमर्स को हैक कर चपत लगाने का भी खुलासा हुआ।

पेमेंट गेटवे प्रक्रिया के दौरान करते छेड़छाड़

उपायुक्त राज्यान ने बताया कि आरोपी विजय वाघेला एमबीए तक पढ़ा है। सर्च इंजन से क्रेडिट कार्ड, डेबिटकार्ड नंबर करता, फिर सर्च इंजन से डी-बगिंग सॉफ्टवेयर प्राप्त कर बग हंटिंग करके ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक (कॉम्प्रोमाइज) करता था। उसके बाद प्राप्त डेबिटकार्ड नंबर से इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट व अन्य उत्पाद को फर्जी पते पर ऑर्डर करता था। यह आरोपी ऑनलाइन प्रोडक्ट के पेमेंट के समय पेमेंट गेटवे के प्रोसेस के समय सोर्स कोड में छेड़छाड़ करके लाखों रुपए के पेमेंट को एक-दो रुपए में बदल देते, जिससे उनकी डिजिटल पेमेंट रसीद में लाखों रुपए दिखते थे, लेकिन वेबसाइट के बैंक अकाउंट में एक या दो रुपए ही जमा होते थे। ये फर्जी सिमकार्ड का उपयोग करते। लाखों रुपए के प्रोडक्ट को पाने के बाद ये सस्ते में बेचने का काम नितेश करता था।

तीन लाख का ड्रोन दो रुपए में खरीदा

राज्यान ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से सबसे महंगा करीब तीन लाख का ड्रोन केवल दो रुपए में खरीदा है। इसके अलावा कई आईफोन, महंगे फोन व अन्य उत्पाद भी एक दो रुपए में खरीदे हैं।

ज्वैलर्स को लगाई 50 लाख की चपत

जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने एक ज्वैलर्स की वेबसाइट को हैक कर 50 लाख रुपए के सोने के सिक्के खरीद लिए। लेकिन ज्वैलर्स के खाते में एक रुपया भी जमा नहीं हुआ। इस ज्वैलर्स से सोने की खरीदी के 11 बिल इनके पास से मिले हैं।

ऑनलाइन कसीनों वेबसाइट भी की हैक

आदिल ने कई ऑनलाइन कसीनो वेबसाइट को भी हैक किया। यह आईटी का जानकार है। यह बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से जानकारी जुटाकर कसीनों में पैसे लगाने वाले लोगों के पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था। ऐसा कर इसने व इसके साथियों ने करोड़ों की चपत लगाई है। इस संबंध में कई बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।