2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: हाटकेश्वर ब्रिज के कंक्रीट की गुणवत्ता कमजोर, तोड़ा जाएगा

Ahmedabad: hatkeshwar bridge will demolished, 4 officers suspended -चार अभियंता निलंबित, निवृत्त अन्य चार की होगी जांच-एफआईआर कराई जाएगी दर्ज, कंपनी होगी ब्लेक लिस्ट, ब्रिज तोड़ने और नया बनाने का खर्च भी ठेकेदार से वसूलने का निर्णय

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: हाटकेश्वर ब्रिज के कंक्रीट की गुणवत्ता कमजोर, तोड़ा जाएगा

Ahmedabad: हाटकेश्वर ब्रिज के कंक्रीट की गुणवत्ता कमजोर, तोड़ा जाएगा

Ahmedabad. शहर के खोखरा और सीटीएम इलाके को जोड़ने वाले हाटकेश्वर ब्रिज के निर्माण में उपयोग में ली गई कंक्रीट की गुणवत्ता कमजोर होने का खुलासा हुआ है। इसे देखते हुए अहमदाबाद महानगर पालिका ने ब्रिज के सुपर स्ट्रक्टर को तोड़ने का निर्णय किया है। चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त एम. थेन्नारसन ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के आधार पर गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने 13 अप्रेल को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में ब्रिज के निर्माण में उपयोग में लिए गए कंक्रीट की गुणवत्ता को कमजोर बताया गया है। जिससे ब्रिज की मजबूती भी कम है। कंक्रीट छेद वाला है। जिससे ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर के ओबलिगेटरी स्पान तोड़ने और ब्रिज के 6 स्पैन को तोड़ने की सिफारिश की है। जिसे देखते हुए मनपा ने ब्रिज के सुपर स्ट्रक्चर को तोड़ने का निर्णय किया है। इसे नए सिरे से बनाया जाएगा। इसे तोड़ने और नए सिरे से बनाने का खर्च भी ब्रिज को बनाने वाली कंपनी (ठेकेदार) से वसूल किया जाएगा। 2015 से 2017 के दौरान 40 करोड़ के खर्च से बने इस ब्रिज को 2017 में खोला था। अगस्त 2022 में इसे बंद कर दिया।

100 साल की आयु बताई थी, 4 साल में टूटा

विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में बताया कि इस ब्रिज की आयु आईसीआर पांच के तहत 100 साल निर्धारित की गई थी, लेकिन यह चार साल में ही क्षतिग्रस्त हो गया। 1 साल की डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड पूर्ण हो जाने की बात कहकर ठेकेदार जिम्मेदारी से भागने की कोशिश कर रहा है। जिससे ठेकेदार अजय इंजीनियरिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के सामने आपराधिक मामला (एफआईआर) दर्ज कराने व ब्लैक लिस्ट करने की सिफारिश की है। मनपा ने ठेकेदार विरुद्ध एफआईआर करने और उसे ब्लैक लिस्ट करने का निर्णय किया है। इसके अलावा ब्रिज के सुपरविजन के लिए नियुक्त प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट एस जी एस इंडिया को भी ब्लैक लिस्ट करने और उसके विरुद्ध भी एफआईआर करने का निर्णय किया है।

ये चार अधिकारी निलंबित

ब्रिज के सुपरविजन से जु़ड़े मनपा के अभियंताओं की लापरवाही को देखते हुए टेक्निकल सुपरवाइजर व हाल असिस्टेंट इंजीनियर सतीश पटेल, असिस्टेंट इंजीनियर अतुल पटेल, असिस्टेंट सिटी इंजीनियर आशीष पटेल और असिस्टेंट सिटी इंजीनियर हाल डेप्युटी सिटी इंजीनियर मनोज सोलंकी को निलंबित कर दिया है। निवृत्त डेप्युटी सिटी इंजीनियर पी डी पटेल, निवृत्त एडिशनल सिटी इंजीनियर परेश शाह, परेश पटेल व हितेश कोन्टैक्टर विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।