30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Ahmedabad: पड़ोसी ने अपहरण कर की युवक की हत्या

-चांदखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

Google source verification

Ahmedabad. शहर के चांदखेड़ा थाना क्षेत्र में 8 जुलाई की मध्यरात्रि शिव शक्ति बीआरटीएस बस स्टैंड के पास से ऑटो रिक्शा चालक अजय ठाकोर (20) का अपहरण कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए चांदखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में बलदेव उर्फ तावडी ठाकोर (54), पार्थ बारोट (41) और निकुल ठाकोर (29) शामिल हैं।

जोन 2 उपायुक्त भरत कुमार राठौड़ ने बताया कि अजय और आरोपी बलदेव पड़ोस में ही विसत माता के वास में रहते हैं। 8 जुलाई की रात को अजय तेज गति से दुपहिया वाहन लेकर घर पहुंचा था। इस बात पर बलदेव और अजय की कहासुनी हुई। इससे पहले भी इनके झगड़े होते रहते थे। इस कहासुनी के चलते बलदेव ने उसके अन्य साथियों पार्थ, निकुल, काव्य चौहान व अन्य के साथ मिलकर रात को अजय जब उसकी ऑटो लेकर निकला तो उसका पीछा करते हैं। उसे ऑटो रिक्शा से उतारकर उसका अपहरण कर कार में बिठा लिया।

झुंडाल और रावजीपुरा इलाके में ले जाकर उसकी पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दौरान 9 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। इस पर तत्काल कार्रवाई कर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों में से पार्थ बारोट के सगे भाई पर भी साबरमती में पार्सल बम ब्लास्ट करने का मामला दर्ज हुआ था। पासा के तहत भी कार्रवाई की थी।