
Ahmedabad News : राजकोट मार्केट यार्ड : प्याज का भाव एक महीने में दुगना
राजकोट. जिले के तीन तहसीलों राजकोट, लोधिका और पडधरी के करीब 180 गांवों के विशाल क्षेत्र वाले राजकोट मार्केट यार्ड के सब्जी विभाग में प्याज का भाव सेब की तरह महंगा हो गया है। गत एक अक्टूबर से 29 अक्टूबर के दौरान प्याज के भाव में सौ फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। एक महीने में भाव दो गुना बढ़ा है। राजकोट मार्केट यार्ड के सब्जी विभाग के व्यापारियों ने बताया कि सौराष्ट्र और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण प्याज की फसल बेकार हुई थी। दिवाली बाद स्थानीय आवक में कमी आने से प्याज के भाव में और भी बढ़ोतरी की आशंका है। हाल में थोक मंडी में भाव 50 से 60 रुपए किलो है। जबकि रिटेल बाजार में इसकी कीमत 90 रुपए से सौ रुपए के बीच है। प्याज के भाव में बढ़ोतरी के साथ ही होटल-रेस्टोरेंट में प्याज की मात्रा में कटौती कर दी गई है। वहीं घरों में भी प्याज की खपत को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि घर के बजट को संतुलित करने के लिए प्याज की खपत को कम किया जाने लगा है।
Published on:
30 Oct 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
