
Ahmedabad: एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Ahmedabad. एटीएम को गैस कटर से काट कर चोरी करने वाले एक गिरोह का शहर क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। आरोपी विमान से सफर करके चोरी करने जाते होने की बात सामने आई है। पकड़े गए आरोपियों में समरजोत सिंह अरोडा (38) और रविन्दरसिंह गिल (30) शामिल हैं। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले मेघाणीनगर थाना इलाके में एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर उसमें से 10.72 लाख रुपए की नकदी चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच में इनकी लिप्तता सामने आई है। जांच में सामने आया कि आरोपी प्लेन से चंडीगढ़ से अहमदाबाद आए थे। एयरपोर्ट के पास होटल में ठहरे थे। आरोपियों ने डुप्लीकेट आधार कार्ड दिया था। शहर से ही गैस कटर का सामान, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा था। आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए की नकदी, तीन मोबाइल फोन, डुप्लीकेट आधार कार्ड, एक दुपहिया वाहन जप्त किया है।
Published on:
01 Oct 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
