
Ahmedabad pollution प्रदूषण का अलार्म: अहमदाबाद बना राज्य का सबसे प्रदूषित शहर एयर क्वालिटी चिंता में डाल देगी
Ahmedabad pollution: दिवाली से पहले प्रदुषण का मामला चिंताजनक हो रहा है। एक तरफ दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंच गया है। वातावरण में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, अब गुजरात में भी हालात बिगड़ रहे हैं।
देश के अन्य शहरों की तरह राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद की हवा भी काफी प्रदूषित हो गई है। दिवाली से पहले प्रदूषण अपना कहर बरपा रहा है। कई तरफ हल्के कोहरे जैसा माहौल है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होगी विशेषकर श्वांस और अस्थमा के रोगियों को।
100 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक चिंताजनक
100 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब है, जबकि 200 से 300 के बीच स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। वेबसाइट पर प्रकाशित आधिकारिक जानकारी के अनुसार
0-50 : अच्छा, 51-100 : मध्यम, 101-200 : खराब, 201-300 : अस्वस्थ, 301-400 : गंभीर और 401-500 : खतरनाक श्रेणी में रखा गया है।
शहर में वायु प्रदूषण चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है
शहर में वायु प्रदूषण चिंताजनक रूप से बढ़ रहा है। ठंड आ रही है और दिवाली पर पटाखे फूटेंगे. तभी लोगों को प्रदूषण की मात्रा जानने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
शहर के रखियाल में सबसे ज्यादा गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक है, नवरंगपुरा में 263 है, पिराना में 184 है। साथ ही अहमदाबाद का कुल गुणवत्ता सूचकांक 142 तक पहुंच गया है।
पिछले दिनों शहर में कई स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर धूमधाम से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गई थी। लोगों को इस समय प्रदूषण की मात्रा जानने की सबसे ज्यादा जरूरत है। यह सिस्टम की जिम्मेदारी है कि शहर में प्रदूषण के स्तर के बारे में नागरिकों को लगातार जागरूक रखे।
Published on:
09 Nov 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
