
कोचिंग डिपो में पिटलाइन होगी 24 कोचों की
अहमदाबाद. अहमदाबाद की बड़ी कोचिंग डिपो की पिटलाइन संख्या एक के विस्तारित खंड का शनिवार को लोकार्पण किया गया। सांसद डॉ. किरीट सोलंकी ने विस्तारित खंड का लोकार्पण किया। इस मौके पर बापूनगर विधानसभा के विधायक हिम्मतसिंह पटेल, मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) पी.यू. जादव एवं मंडल अभियंता यू.एस. प्रसाद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय प्रकाश व सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल त्रिपाठी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस पिटलाइन पर अब २१ कोच का मेन्टेनेन्स किया जाएगा, जहां पहले 16 से 18 कोचों का रखरखाव होता था। ट्रेनों में कोच बढऩे से यात्रियों को आसानी होगी। विस्तारित पिटलाइन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुराना डीआरएम कार्यालय तक बढ़ाई गई है।
इस मौके मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि यह पिटलाइन बढ़ाए जाने से अब यहां 21 कोचों का रखरखाव हो सकेगा, जिससे यहां आने वाली ट्रेनों में तीन कोच बढ़ाए जा सकते हैं। आगामी समय में पिटलाइन दो, तीन और चार को भी बढ़ाया जाएगा, जिससे सभी पिटलाइनों की क्षमता 24 ट्रेनों का मैन्टेनेन्स किया जाएगा। यह कार्य आगामी वर्ष तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जहां पर झुलता मीनारा है उसके आसपास बगीचा बनाया जाएगा।
अहमदाबाद से चलने वाली तीन ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच
पश्चिम रेलवे अगले माह से अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर, ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर तथा ट्रेन संख्या 19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में तीन सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।ट्रेन संख्या 19403/19404 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) में 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रति मंगलवार अहमदाबाद से तथा प्रति बुधवार सुलतानपुर से, ट्रेन संख्या 19409/19410 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में दो अगस्त से 31 अगस्त तक प्रति गुरुवार व शुक्रवार अहमदाबाद से तथा प्रति शनिवार एवं रविवार गोरखपुर से तथा ट्रेन संख्या 19421/19422 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस में 5 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रति रविवार अहमदाबाद से तथा 7 अघस्त से 28 अगस्त तक प्रति मंगलवार पटना से तीन सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। इस अवधि के दौरान इन ट्रेनों में 18 के बजाय 21 कोच रहेंगे।
Published on:
28 Jul 2018 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
