अहमदाबाद. गुजरात राज्य में शराब बंदी है, लेकिन उसके बावजूद भी आए दिन पुलिस देशी एवं विदेशी शराब के मामलों का पर्दाफाश करती है। ऐसे में अहमदाबाद जिले के धंधुका डिवीजन के थाना क्षेत्रों में जब्त की गई विदेशी शराब और बीयर के टीन को मंगलवार को वीडियो ग्राफी के बीच नीति-नियमों के बीच नष्ट किया गया। इन पर रोड रोलर चलाया गया। बताया गया कि 44 लाख रुपए कीमत की 14029 विदेशी शराब की बोतल और बीयर के टीन पर रोड रोलर चलाया गया। यह शराब इसी साल अब तक के महीनों में धंधुका, धोलेरा में जब्त की गई थी।