
त्रागड गांव से निरमा विवि जाने वाले मार्ग पर भरा पानी।
अहमदाबाद शहर में बीते चार दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते त्रागड गांव से निरमा यूनिवर्सिटी जाने वाले रोड पर कमर तक पानी भर गया। स्थिति ऐसी है कि यह गुरुवार को भी पानी नहीं उतरा। इस रोड की सोसायटियों में रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया। त्रागड गांव होते हुए निरमा यूनिवर्सिटी या सरखेज गांधीनगर जाने वाले चांदखेड़ा, त्रागड, मोटेरा, साबरमती के वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पानी इतना भरा था कि कारों को तो छोड़ो, दुपहिया वाहन भी मुश्किल से निकल रहे थे। गांव के लोग इस मार्ग पर खड़े होकर लोगों को यहां से नहीं जाने की सलाह दे रहे थे।त्रागड गांव में रहने वाले दिनेश प्रजापति ने बताया कि वैष्णोदेवी अंडरपास भर गया है, जिससे उसके पानी को गांव की ओर बाहर निकाला जा रहा है। जिससे गांव के खेतों में तो पानी भरा ही है। इस रास्ते पर भी पानी भर गया है। इस मार्ग की सोसायटी के लोग दूध-सब्जी लेने जाने, बच्चों को स्कूल ले जाने में परेशानी का सामना कर रहे हैं।
त्रागड गांव श्मशान के पास बने सधी माता मंदिर से लेकर निरमा यूनिवर्सिटी रोड तक जल जमाव की स्थिति के चलते यहां मार्ग पर एक कार पानी में फंस गई। बाइकों का निकलना भी मुश्किल है। ऐसे में कई कार चालक यहां से बैरंग लौटे। वे गोदरेज गार्डन सिटी, जगतपुर गांव होते हुए एसजी हाईवे गए।
Published on:
29 Aug 2024 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
