Ahmedabad. शहर में रोंग साइड वाहन चलाकर खुद की और अन्य वाहन चालकों की जिंदगी को खतरे में डालने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। गुजरात हाईकोर्ट के सख्त रुख अपनाने के बाद हरकत में आई अहमदाबाद शहर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान को और तेज कर दिया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज दो दिनों में ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2070 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। एक ही दिन में 30 लाख दंड वसूला है।
अहमदाबाद शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एन एन चौधरी ने बताया कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई को और तेज किया है। विशेषरूप से रोंग साइड में वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान छेड़ा है। इस अभियान को और भी प्रभावी बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर की अन्य थानों की पुलिस को भी जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 2070 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इसमें से 41 के विरुद्ध रोंग साइड में खतरनाक तरीके से और तेज गति से वाहन चलाने के मामले में एफआईआर की है। 30 वाहनों को जब्त किया है। 21 जून से 15 जुलाई के दौरान रोंग साइड वाहन चलाने वाले 6683 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 1.22 करोड़ का दंड वसूला है।