अहमदाबाद. शहर में शुक्रवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश में कई जगह पर वृक्ष धराशाई हो गए । शहर के सरसपुर में हरीभाई गोदाणी सर्कल के निकट बड़ा पीपल का वृक्ष आंधी के कारण गिर गया। इस वृक्ष के निकट खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वृक्ष गिरने से इस व्यक्ति के चोट नहीं आई थीं। माना जा रहा है कि जैसे ही वृक्ष गिरा था उस दौरान वह डर गया था। वृक्ष के आसपास दो रिक्शों में नुकसान हो गया। सरसपुर में अन्य कई जगहों पर भी आंधी के कारण पेड़ गिर गए। जिसके कारण यातायात बाधित हुआ।