
अहमदाबाद: शहर में वस्त्राल गांव-थलतेज, एपीएमसी -मोटेरा रूट पर दौड़ेंगी दो और मेट्रो ट्रेन
अहमदाबाद. गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जीएमआरसी) ने अहमदाबाद शहर में दो अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस निर्णय के मुताबिक पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण दोनों कॉरिडोर के टर्मिनल स्टेशनों से इनकी शुरूआत होगी।
जीएमआरसी लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार समाज के विविध वर्गों की मांग और जरूरत को ध्यान में रखकर नियमित समय से आधे घंटे पहले मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दोनों कॉरिडोर के टर्मिनल स्टेशनों जैसे वस्त्राल गांव, थलतेज, एपीएमसी और मोटेरा से दो अतिरिक्त ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इस निर्णय के तहत पहली ट्रेन सुबह 6.20 बजे और दूसरी ट्रेन सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। इसके बाद सुबह 7 बजे से 12 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी।वर्तमान में अहमदाबाद शहर के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पूरे दिन 12 मिनट के अंतराल पर जारी हैंं। अब सुबह सात बजे से पहले दोनों ट्रेनें संचालित होंगी।
Published on:
18 Jul 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
