अहमदाबाद

Ahmedabad: मानसून की पहली बारिश में जगह-जगह भरा पानी

Ahmedabad, Water logging, Monsoon

2 min read
Ahmedabad: मानसून की पहली बारिश में जगह-जगह भरा पानी, मनपा के दावों की खुली पोल

Ahmedabad: Water logging in some parts of city

अहमदाबाद शहर में सोमवार को हुई मानसून की पहली बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया। मनपा के कंट्रोलरूम में इसकी एक के बाद एक शिकायतें पहुंचीं। कई जगहों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैसे देखा जाए तो शहर में औसतन एक इंच भी बारिश नहीं हुई है, उसके बावजूद भी शहर में कई जगह जलमग्न हो गए। कई जगह जमीन धंस गई। हालांकि शहर के मक्तमपुरा और सरखेज क्षेत्र में सुबह छह बजे से लेकर शाम चार बजे तक 45 मिलीमीटर पानी बरसा।

शहर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश शुरू हो गई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। इसके बाद फिर से दोपहर दो बजे के आसपास विविध भागों में बारिश हुई। दोपहर दो बजे से चार बजे तक सबसे अधिक 45.50 मिलीमीटर बारिश सरखेज वार्ड में हुई। इसके बाद मक्तमपुरा वार्ड में 45, जोधपुर में 38, पालडी एवं उस्मानपुरा मे 35, दाणापीठ में 32, वटवा में 29, दूधेश्वर 28, साइंससिटी 24, ओढव में 23, मेम्को 22, राणिप 21, चांदखेड़ा एवं चांदलोडिया में 19, रखियाल में 18, तथा विराटनगर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई।

दस जगहों पर पानी भरने की शिकायत

शहर में सोमवार दोपहर बाद हुई बारिश के कारण मनपा ने दावा किया कि दस जगहों पर पानी भरने की शिकायत मिली है। हालांकि अधिक जगहों पर पानी भरा। शहर के आंबावाडी, परिमल गार्डन के निकट, वस्त्रापुर, रखियाल, सरखेज, मक्तमपुरा, इसनपुर में मोनी होटल के निकट, वस्त्राल में सूर्यम ग्रींस तथा रामोल में जनतानगर, चेनपुर गांव में बस स्टेंड के पास समेत विविध जगहों पर निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया।

मीठाखली अंडरब्रिज 40 मिनट बंद करना पड़ा

महानगरपालिका का कहना है कि मंगलवार को शहर में हुई लगभग 22 मिलीमीटर औसत बारिश के कारण मीठाखली अंडरब्रिज लगभग 40 मिनट के लिए वाहनों के लिए बंद करना पड़ा। दोपहर 2.50 बजे संभावित दुर्घटना के चलते अंडरब्रिज को बंद किया गया और उसके बाद 3.30 बजे खोल दिया गया।

वासणा बैराज के दो दरवाजे खोलेबारिश के कारण साबरमती नदी के वासणा बैराज का जलस्तर बढ़कर 135.75 फीट पर पहुंच गया। जिससे बैराज के गेट नंबर 27 एवं 28 को दो फीट तक खोलना पड़ा।

मौसम की हो चुकी है साढ़े छह इंच बारिश

शहर में सोमवार को हुई बारिश के साथ ही मौसम की लगभग साढ़े छह इंच (165 मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है। शहर में मौसम की सबसे अधिक 193 मिलीमीटर औसत बारिश दक्षिण जोन में हो चुकी है। जबकि पश्चिम जोन में 181, दक्षिण पश्चिम में 173, मध्यजोन में 157, पूर्व जोन में जोन में 154, उत्तर पश्चिम में 151, तथा सबसे कम उत्तर जोन में 145 मिलीमीटर बारिश हो गई।

Published on:
26 Jun 2023 10:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर