31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षरधाम हमले का मुख्य षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर पर 15 वर्ष पहले हुए आतंकी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता अब्दुल रशीद अजमेरी (६०) को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह अहमदाबाद

2 min read
Google source verification
Akshardham

Akshardham

अहमदाबाद।गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर पर 15 वर्ष पहले हुए आतंकी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता अब्दुल रशीद अजमेरी (६०) को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी को 15 वर्ष बाद गिरफ्तार किया गया। २४ सितंबर २००२ को अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले में एनएसजी कमांडो, पुलिसकर्मी सहित 34 लोगों को मौत हुई थी, जबकि ८५ लोग घायल हुए थे।

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ.राजदीप सिंह झाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अक्षरधाम पर हुए आतंकी (फिदायीन) हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ताओं में से एक है। इस पर हमले के लिए सऊदी अरब से आर्थिक मदद पहुंचाने, हमले के लिए आए आतंकियों को अपने भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी के जरिए मदद मुहैया कराने का आरोप है। गुजरात चुनावों के दौरान इसके अहमदाबाद आने के कारणों की भी जांच की जा रही है।

गुजरात में वर्ष २००२ में गोधरा कांड का बदला लेने के लिए अब्दुल ने सऊदी अरब में रहने वाले अहमदाबाद व गुजरात के लोगों से आरोपी सलीम शेख व अल्ताफ के साथ मिलकर फंड जुटाया था। अब्दुल पर हमले में लिप्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों के साथ मिलकर हमले का षडयंत्र रचने का आरोप है। इसी के तहत अहमदाबाद के शाहपुर में रहने वाले अपने भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी रेकी करने, हमलावरों को स्थानीय स्तर पर ठहराने व जरूरी मदद मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाने का भी आरोप है।

इस मामले में अभी तक अब्दुल के भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी सहित आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिन्हें सुप्रीमकोर्ट की ओर से सबूतों के अभाव में बरी किया जा चुका है। अब्दुल नौवां आरोपी है, जबकि 21 आरोपी अभी भी वांछित हैं। कुल 34 आरोपियों के नाम का पता चला है। इस आतंकी हमले में मुर्तजा और अशरफअली आतंकी (फिदायीन) मारे गए थे।

अपने ही पासपोर्ट पर 22 साल बाद अहमदाबाद आया!

शाहपुर में सगरवाड मूल निवासी अब्दुल वर्ष १९८९ से सऊदी अरब के रियाद में सिलाई व एम्ब्रॉयडरी का काम करता है। करीब 22 वर्ष बाद अहमदाबाद आया है। इसने अपने ही नाम से अहमदाबाद आने के लिए टिकट बुक कराई और अपने ही पासपोर्ट पर अहमदाबाद आया। कुवैत एयरवेज के विमान में आरोपी के बैठने की पुष्टि होते ही क्राइम ब्रांच की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तैनात हो गई थीं। शनिवार सुबह विमान से उतरते ही उसे पकड़ लिया।