1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ride Crash in Ahmedabad रोड एंड बिल्डिंग की मंजूरी, पुलिस से पुन: लाइसेंस नहीं मिलने तक बंद रहेंगी कांकरिया की सभी राइड

कांकरिया लेक फ्रंट अथोरिटी ने दोनों को पत्र लिखकर की जांच और कार्रवाई की मांग, एफआईआर की प्रतिलिपि भी भेजी  

2 min read
Google source verification
Ahmedabad

Ride Crash in Ahmedabad रोड एंड बिल्डिंग की मंजूरी, पुलिस से पुन: लाइसेंस नहीं मिलने तक बंद रहेंगी कांकरिया की सभी राइड

अहमदाबाद. कांकरिया के एम्यूजमेंट पार्क-2 में डिस्कवरी राइड के टूटने की घटना केचलते कांकरिया में स्थित सभी राइड को बंद कर दिया गया है। ये राइड अब रोड एंड बिल्डिंग विभाग और शहर पुलिस आयुक्त की ओर से फिर से मंजूरी और पुन:लाइसेंस नहीं मिलने तक बंद रहेंगीं।
इस बाबत यदि लापरवाही बरती गई हो तो योग्य कार्रवाई करने की भी सिफारिश की गई है।
इससे जुड़ा पत्र रोड एंड बिल्डिंग विभाग और शहर पुलिस आयुक्त दोनों ही को कांकरिया लेकर फ्रंट की ओर से सोमवार को भेजा गया है।
कांकरिया प्राणी संग्रहालय के निदेशक डॉ. आर.के.साहू ने बताया कि रोड एवं बिल्डिंग विभाग के इंजीनियरों की ओर से डिस्कवरी राइड सहित एम्यूजमेंट पार्क में स्थित अन्य राइड को एक साल तक चलाने की मंजूरी दी है। इसके अलावा कंपनी के पास अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त का भी दिसंबर २०१९ तक का लाइसेंस है।
छह जुलाई को ही इसके मैन्टेनेंस करके राइड के जनता के लिए सुरक्षित होने से जुड़ा सर्टिफिकेट भी पेश किया गया था। उस सर्टिफिकेट के आने के कुछ दिन बाद ही राइड के टूटने की घटना गंभीर है। ऐसे में रोड एंड बिल्डिंग विभाग और शहर पुलिस आयुक्त दोनों ही को राइड के संदर्भ में पुन: जांच करके मंजूरी और पुन: लाइसेंस जारी करने की सिफारिश की गई है। साथ ही योग्य कार्रवाई करने को कहा है।

सेफ्टी लॉक जांचा, नट-बोल्ट बदले गए!
डिस्कवरी राइड के छह जुलाई को पेश मेन्टेनेंस सर्टिफिकेट में बताया गया कि राइड की जांच के दौरान सेफ्टी लॉक को अच्छी तरह से जांचा गया था। उसके जोइन्ट, वेल्ड्स,कनेक्शन में नट-बोल्ट में खामी लगने पर उन्हें भी बदला गया। उसके बावजूद भी 14 तारीख को हादसा हो गया।