28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिराणा डम्पिंग साइट की 35 एकड़ जमीन कूड़े से की गई मुक्त

वर्ष 2019 में बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद मनपा स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन बारोट ने किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
पिराणा डम्पिंग साइट की 35 एकड़ जमीन कूड़े से की गई मुक्त

पिराणा डम्पिंग साइट की 35 एकड़ जमीन कूड़े से की गई मुक्त

अहमदाबाद. शहर के पिराणा क्षेत्र स्थित डम्पिंग साइट पर पिछले लगभग तीन वर्षों में बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट के चलते 35 एकड़ जमीन कूड़े से मुक्त की जा चुकी है। गुरुवार को महानगरपालिका की स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन हितेश बारोट एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कीटीम ने गुरुवार को पिराणा ड़म्पिंग साइट पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
चेयरमैन बारोट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से पिराणा में किए जा रहे कार्य के बारे में बताया कि वर्ष 1980 से पिराणा में कार्यरत डम्पिंग साइट के कारण 1.25 लाख टन से से अधिक कूड़े के तीन पहाड़ों ने आकार ले लिया था। नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में वर्ष 2019 में बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। गुरुवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के निदेशक हर्षद सोलंकी की ओर से इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट दी गई। इस रिपोर्ट को लेकर चेयरमैन बारोटने बताया कि कूड़े के निराकरण के लिए प्रतिदिन 69 ट्रॉमेल मशीनों के माध्यम से कूड़े का प्रोसेस हो रहा है। तीन वर्षों में 55 लाख टन कूड़े का प्रोसेस कर 35 एकड़ जमीन खाली की जा चुकी है।

16 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

मनपा की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक

अहमदाबाद. महानगरपालिका की गुरुवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में 16 करोड़ के विकास कार्य मंजूर किए गए।
महानगरपालिका के दाणापीठ कार्यालय में आयोजित स्थायी समिति की बैठक में 6.64 करोड़ के खर्च से उत्तर जोन के नरोडा वार्ड में हंसपुरा टाउन प्लानिंग (टीपी) में नई स्ट्रोम वॉटर ड्रेनेज लाइन बिछाने की मंजूरी दी गई है। इसकेअलावा उत्तर पश्चिम जोन के थलतेज वार्ड में शीलज तालाब के निकट 8.18 करोड़ के खर्च से स्वास्थ्य वन विकसित करने के कार्य को मंजूूरी दी गई है। 97 लाख के खर्च से उत्तर जोन के सरदारनगर वार्ड में नाना चिलोडा में मुख्य रोड पर फुटपाथ के लिए मंजूरी दीगई है। जबकि पश्चिम जोन के बोपल में 38 लाख के खर्च से ड्रेनेज लाइन बिछाने के कार्य को मंजूरी दी गई है।