27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

अमित शाह ने दी विपक्ष को चुनौती, 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर मोदी का मुकाबला करें

राहुल ने भारत को बदनाम करने की बात की, पाटण जिले के सिद्धपुर की जनसभा में बोले केंद्रीय गृह मंत्री

Google source verification

पाटण. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने की चुनौती दी है। साथ ही यह भी कहा कि मोदी के नेतृत्व को चुनौती देने की किसी में हिम्मत नहीं है।

शाह केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के लिए शनिवार को पाटण जिले के सिद्धपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में विदेश गए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने की बात की है। यदि उन्हें राजनीति करनी है तो देश में आकर राजनीति करनी चाहिए।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नीत गठबंधन के दस साल के यूपीए शासन को भ्रष्टाचार के साल बताते हुए देश में हुए आतंकी हमलों की आलोचना की।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ कर आतंकी हमले किए जाते थे लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक भी अक्षर नहीं बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में भी वही सेना थी जो मोदी के शासन में है लेकिन तब सेना के हाथ बंधे थे। अब सेना को हर प्रकार के अधिकार दिए गए हैं और आतंकी हमला होने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा में एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।

कांग्रेस के दस साल के शासन में 12 लाख करोड़ के घोटाले

उन्होंने मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने सहित अन्य कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस साल के शासन में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं, इनमें 2जी, कॉमनवेल्थ जैसे कई घोटाले शामिल हैं, कांग्रेस का दस साल का शासन भ्रष्टाचार का रहा है जबकि नरेंद्र मोदी के शासन में आर्थिक, सामाजिक विकास की गति को बढ़ाया गया है और देश को विकास की ओर ले जाया गया है।