31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एएमटीएस बसों में बहनों के लिए होगा किराया कम

रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में कल...

2 min read
Google source verification
AMTS Bus fares will be reduced for women on sunday

file photo

अहमदाबाद. रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को बहनों के लिए एएमटीएस बसों में किराए में कमी की घोषणा की गई है। इसके अन्तर्गत महिलाओं और बच्चों के मनपसंद पास में पांच-पांच रुपए की कमी की गई है।
महानगरपालिका संचालत एएमटीएस बस में महिलाओं के लिए मनपसंद पास की कीमत १५ रुपए है। रविवार को यह पास मात्र दस रुपए में मिलेगा। दस रुपए में सुबह से रात ११ बजे तक किसी भी मनपा संचालित एएमटीएस बस में यात्रा की जा सकेगी। इसके अलावा आमदिनों में दस रुपए में मिलने वाले बच्चों के मनपसंद पास की कीमत रविवार को पांच रुपए रखी गई है। इस पास के माध्यम से बच्चे भी सुबह की पाली से लेकर रात की अंतिम पाली अर्थात रात ११ बजे तक यात्रा कर सकेंगे। एएमटीएस प्रशासन के अनुसार रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखकर महिलाओं और उनके बच्चों को मनपसंद पास में पांच-पांच रुपए की कमी की गई है।
अगले सप्ताह दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
अहमदाबाद के विविध भागों में बारिश
अहमदाबाद. प्रदेश के कुछ भागों में अगले सप्ताह २७ एवं २८ अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अहमदाबाद शहर में शुक्रवार दोपहर को हल्की बारिश होने से कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी बह उठा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को गुजरात रीजन के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग, तापी, नर्मदा में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा मंगलवार को गुजरात रीजन के वलसाड, नवसारी, सूरत, डांग, तापी, नर्मदा, छोटा उदेपुर, दाहोद में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा सौराष्ट्र के बोटाद एवं भावनगर जिले के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
शुक्रवार को अहमदाबाद शहर में शाम पांच बजे तक छह औसतन छह मिलीमीटर तक बारिश हुई। इनमें से नवरंगपुरा, नारणपुरा एवं वापुर समेत कुछ जगहों पर बारह मिलीमीटर तक बारिश हो गई। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी बह उठा। अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। हवा में ८७ फीसदी तक नमी रहने के कारण उमसभरी गर्मी भी महसूस हुई। हालांकि रात को सर्दी भी महसूस हुई।
दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में रहीं दुकानें बंद
कलक्टर कार्यालय तक रैली भी निकाली
अहमदाबाद. अहमदाबाद केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री के विरोध में शुक्रवार को दवाइयों की दुकानें बंद रखी गईं। शहर में लगभग ढाई हजार मेडिकल स्टोर एसेसिएशन से जुड़े हुए हैं। इस संबंध में रैली निकालकर कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
कैमिस्ट एसोसिएशन के अनुसार शहर में इन दिनों विविध कंपनियों के माध्यम से दवाइयों की ऑनलाइन बिक्री होती है जिससे मेडिकल स्टोर से जुड़े व्यवसाइयों को काफी आर्थिक नुकसान होता है। इसके चलते शुक्रवार को अहमदाबाद शहर के अधिकांश कैमिस्टों नेशाम चार बजे तक मेडिकल स्टोर बंद रखकर विरोध जताया। साथ ही केमिस्टों की ओर से कलक्टर कार्यालय तक रैली भी निकाली गई। जहां कलेक्टर को इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया गया। गुजरात में लगभग २६००० कैमिस्ट हैं। देश में इनकी संख्या लगभग साढ़े आठ लाख है। इस व्यवसाय की बदौलत देश में लगभग साठ लाख लोगों को रोजगारी मिल रही है।