
अहमदाबाद. अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस अब सिर्फ त्रिमासिक सर्विस पास ही जारी करेगी। साथ ही अन्य पास के लिए आईसीआईसीआई बैंक का जनमित्र स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। जबकि एएमटीएस की ओर जारी किए जानेवाले मासिक, त्रिमासिक एवं मनपसंद मासिक व त्रिमासिक सर्विस पास रविवार से बंद कर दिए जाएंगे।
पास निकलवाने के लिए पांच रुपए भुगतान कर एएमटीएस का सर्विस पास और आईसीआईसीआई बैंक का जनमित्र कार्ड का फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। ये जानकारी भरकर, दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, आधार कार्ड के साथ एएमटीएस के रीट्स होटल, वाडज तथा सारंगपुर सर्विस से सुबह 8.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जमा कराना होगा।
इसी तरीके से विद्यार्थी कन्सेशन पास, मंदबुद्धि बालक एवं उनके अभिभावक, शारीरिक विकलांग, सीनियर सिटीजन, पूर्व सांसद एएमटीएस के निर्धारित फार्म के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के जनमित्र कार्ड का फार्मभरकर ब्योरा जमा कराना होगा। इसके लिए आधार कार्ड की जरूरी होगा। एक अप्रेल से कोई भी कार्ड रिन्यू किया जाएगा। प्रत्येक पास के लिए नया फार्म जमा कराना होगा।
एसटी निगम करेगा 2800 से ज्यादा प्रशिक्षुओं की भर्ती
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) अपने अलग-अलग विभागों में 2828 प्रशिक्षु एप्रेन्टिस की भर्ती करेगा। इसके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से सूचि मंगाकर प्रक्रिया प्रारंभ की है।
एसटी निगम वाहनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए अलग-अलग मिकेनिक ट्रेड के प्रशिक्षु एप्रेन्टिस के तौर पर नियुक्त करेगा। साथ ही जीपीएस, ऑनलाइन बकिंग, कम्प्यूटराइज्ड जैसे कार्यों में भी एकाउन्ट, सांख्यिकी विभाग में भी प्रशिक्षण दिया जा सकता है, जहां एप्रेन्टिस प्रशिक्षु नियुक्त किए जा सकते हैं। राज्य सरकार ने निगम को दस फीसदी के हिसाब से अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षु एप्रेन्ट्सि भर्ती के लिए मंजूरी दी है। आगामी समय में आईटीआई से प्रशिक्षुओं के नाम मंगाकर नियमानुसार भर्ती की जाएगी। निगम अलग-अलग विभागों में एक वर्ष में दो बार अप्रेल और अक्टूबर में प्रशिक्षुओं की नियुक्त करेगा।
मौजूदा समय में राज्य परिवहन निगम के अलग-अलग विभागों में दस विभागीय वर्कशॉप एवं 125 डिपो के माध्यम से सात हजार बसें चलाई जा रही हैं तो चालीस हजार कर्मचारियों के जरिए संचालन हो रहा है।
Published on:
01 Apr 2018 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
