
आणंद नगर पालिका का 126 करोड़ का बजट मंजूर
आणंद. आणंद नगरपालिका Anand Municipality की बुधवार को हुई सामान्य सभा की बैठक में बिना किसी चर्चा के महज दो ही मिनट में बजट Budget मंजूर कर दिया। 126 करोड़ का बजट को बहुमत से मंजूर budget approved by majority किया गया। विपक्ष की ओर से बजट का विरोध किया गया।
नगरपालिका अध्यक्ष रूपल पटेल ने आम बैठक में वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया और उसे बहुमत से मंजूर कर दिया। यह 75 लाख रुपए का सरप्लस बजट है। विपक्ष का आरोप है बजट को देखने व पढऩे के लिए भी समय नहीं दिया गया।
बजट में शहर की प्राथमिक सुविधाओं पर जोर दिया गया है। बाकरोल में अगले मानसून से पूर्व बारिश के पानी के निराकरण, पालिका के भूखंडों को अतिक्रमणों से बचाने के लिए 60 लाख के खर्च से चारों ओर दीवार करने की स्वीकृति दी है। इसके अलावा शहर में पानी की समस्या वाले इलाकों में बोर लगाने के लिए भी बजट में प्रावधान है। नई एम्बुलेंस के लिए भी 15 लाख तथा अन्य जरूरी वाहन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि शहर में सडक़, गटर आदि की सुविधाओं पर भी बजट में जोर दिया गया। उनके अनुसार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि शहर में चारों ओर विकास हो।
दूसरी ओर आणंद नगरपालिका के विपक्ष के नेता सलीशा दीवान का आरोप है कि बजट का अभ्यास किए बिना ही महज दो मिनट में मंजूरी दे दी गई। जिससे विपक्ष के पार्षदों की ओर से बजट की कॉपी जलाकर विरोध किया।
Published on:
29 Mar 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
