
ARIIA Ranking: सरकारी विश्वविद्यालयों में आणंद कृषि विवि को चौथी, जीटीयू को पांचवीं रैंक
अहमदाबाद. देश में नवाचार, स्टार्टअप एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के इनोवेशन सेल की ओर से दिए जाने वाले अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट अवार्ड (एआरआईआईए-एरिया) में आणंद कृषि यूनिवर्सिटी (एएयू) को चौथी रैंक प्राप्त हुई है। वहीं राज्य के सबसे बड़े विवि गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) को पांचवीं रैंक मिली है। एएयू एवं जीटीयू को सरकारी एवं सरकार अनुदानित विश्वविद्यालयों की श्रेणी में चौथी एवं पांचवीं रैंक प्राप्त हुई।
इसके लिए जारी की गई टॉप 5 रैंक वाले विश्वविद्यालयों में गुजरात से दो विश्वविद्यालय शामिल हैं। दोनों राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय हैं। इस श्रेणी में पहला स्थान महाराष्ट्र के इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी ने पाया है, जबकि दूसरा स्थान पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को प्राप्त हुआ है।
उपराष्ट्रपति एम.वैंकैया नायडू ने मंगलवार को वर्ष 2020 की अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट रैकिंग जारी की। इस दौरान मानव संसाधन एवं विकास (शिक्षा ) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो.अनिल सहस्त्रबुद्धे, विभाग के के इनोवेशन सेल निदेशक मोहित गंभीर, जीटीयू कुलपति प्रो.नवीन शेठ, कुलसचिव डॉ.के.एन.खेर भी ऑनलाइन उपस्थित रहे।
इस संबंध में जीटीयू कुलपति प्रो.नवीन शेठ ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जीटीयू को एरिया रैंकिंग में टॉप पांच विश्वविद्यालय में स्थान दिया है। यह जीटीयू के लिए गौरव की बात है। बीते 10 वर्षों में जीटीयू ने इनोवेशन, स्टार्टअप, एन्टरप्रिन्योरशिप और आईपीआर को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किए हैं ये रैंक जीटीयू कर्मचारियों की उसी मेहनत का नतीजा है। आगामी समय में जीटीयू इन क्षेत्रों और भी बेहतर कार्य करेगा। खुशी की बात है कि जीटीयू के अलावा टॉप 5 में गुजरात से एक और विश्वविद्यालय आणंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को भी चौथी रैंक मिली है। गुजरात ही इकलौता राज्य है, जिसके दो विश्वविद्यालय इस श्रेणी में टॉप 5 में जगह पाने में सफल हुए हैं।
जीटीयू कुलपति और कुलसचिव ने गुजरात इनोवेशन काउंसिल के निदेशक डॉ. संजय चौहान और जीटीयू कर्मचारियों को बधाई दी। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के इनोवेशन सेल की ओर से वर्ष 2019 से इस रैंकिंग की शुरूआत की गई है।
रैंकिंग का आधार
1-आईपीआर, इनोवेशन, स्टार्टअप एंड एन्टरप्रिन्योरशिप पर प्रोग्राम
2-प्री-इन्क्यूबेशन, इन्क्यूबेशन सुविधा एवं सहयोग
3-इनोवेशन एवं एन्टरप्रिन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बजट आवंटन
4-इनोवेशन, आईपीआर, एन्टरप्रिन्योरशिप पर कोर्स
5-आईपी, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और कॉमर्शियलाइजेशन
6-सफल इनोवेशन, स्टार्टअप एवं फंडिंग इनोवेशन, स्टार्टअप
गुजरात से इन संस्थानों को भी 6-50 की रैंकिंग में जगह
-आईआईटी गांधीनगर
-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजूकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) अहमदाबाद
-गुजरात यूनिवर्सिटी
-विश्वकर्मा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज-अहमदाबाद
-पंडित दीन दयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी (पीडीपीयू)-गांधीनगर
-एन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआई)-गांधीनगर
-पारुल यूनिवर्सिटी-वडोदरा
-आर.के.यूनिवर्सिटी
-स्वर्णिम स्टार्टअप एंड इनोवेशन यूूनिवर्सिटी
-साल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च
-श्री धनवंतरी फार्मेसी कॉलेज
(इन केन्द्रीय, सरकारी, निजी यूनिवर्सिटी, कॉलेज को अलग अलग श्रेणी में रैंक दी गई है)
Published on:
18 Aug 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
