28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी कमांडर दक्षिणी कमान ने गोल्डन कटार डिवीजन का किया दौरा

army, commander, officers, visited, battle, prepration, covid-19: युद्ध की तैयारियों की स्थिति बनाए रखने की सराहना

less than 1 minute read
Google source verification
आर्मी कमांडर दक्षिणी कमान ने गोल्डन कटार डिवीजन का किया दौरा

आर्मी कमांडर दक्षिणी कमान ने गोल्डन कटार डिवीजन का किया दौरा

गांधीनगर. लेफ्टिनेन्ट जनरल जे एस नैन, आर्मी कमांडर दक्षिणी कमान ने गोल्डन कटार डिवीजन की दो दिवसीय यात्रा की। साथ ही दक्षिणी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ उनकी संचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।
वरिष्ठ कमांडरों के साथ अपनी बातचीत में आर्मी कमांडर ने उनसे राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए तीनों सेनाओं के तालमेल से युद्ध की तत्परता की उच्च स्थिति को बनाए रखने का सन्देश दिया। आर्मी कमांडर ने युद्ध की तैयारियों की उच्च स्थिति बनाए रखने की सराहना की।

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्रेरित टीम है जो सभी हालातों के लिए व्यावसायिकता और प्रशिक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है, जिसे देखकर प्रसन्नता होती है । उन्होंने फॉर्मेशन को कड़ी मेहनत जारी रखने और सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कोविड द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों को पार करने के बहु उपायों के लिए भी सैनिकों की सराहना की।