28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात की पांच पवित्र नदियों में अटल का अस्थि विसर्जन

- 25 अगस्त को सूरत की तापी नदी, सिद्धपुर की सरस्वती नदी, सोमनाथ त्रिवेणी संगम-में -27 को वडोदरा की महिसागर नदी, भरूच की नर्मदा नदी में

2 min read
Google source verification
Ashes of Atal, immersed, five rivers, Gujarat

गुजरात की पांच पवित्र नदियों में अटल का अस्थि विसर्जन

अहमदाबाद. गुजरात की पांच पवित्र नदियों में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन होगा। 25 और 27 अगस्त को राज्य की पांच पवित्र नदियों-सूरत की तापी नदी, वडोदरा की महिसागर नदी, भरूच की नर्मदा नदी, सिद्धपुर की सरस्वती नदी और सोमनाथ त्रिवेणी संगम-में वाजपेयी की अस्थियों को विर्सजित किया जाएगा।
शनिवार को सूरत में दोपहर 12 बजे कामरेज से अस्थि कुंभ यात्रा आरंभ होगी। शाम चार बजे कुरुक्षेत्र श्मशान भूमि के पास तापी नदी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी व प्रदेश महामंत्री भरत सिंह परमार उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन पाटण जिले के सिद्धपुर में दोपहर बाद 3 बजे अंबेडकर चौक से अस्थिकुंभ यात्रा शुरु होगी और बिंदु सरोवर, सरस्वती नदी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, प्रदेश महामंत्री के. सी. पटेल, केन्द्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी व पूर्व मंत्री शंकर चौधरी उपस्थित रहेंगे।
शनिवार को ही वेरावळ में संजयनगर स्थित सोमनाथ यूनिवर्सिटी के नजदीक अस्थि कुंभ यात्रा आरंभ होगी। दोपहर साढ़े 12 बजे सोमनाथ-त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन ्किया जाएगा।
सोमवार को वडोदरा के सयाजीजंग स्थित पंडित दीनदयाल भवन से अस्थिकुंभ यात्रा आरंभ होगी। फाजलपुर के पास महीसागर नदी मेंं अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और प्रदेश महामंत्री शब्द शरण ब्रह्मभट्ट उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन भरूच में दोपहर बाद ढाई बजे श्रवण चौराहे से अस्थिकुंभ यात्रा आरंभ होगी। झाडेश्वर-बीएपीएस मंदिर के हॉल में सर्वदलीय प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे नील कंठेश्वर महादेव मंदिर के पास नर्मदा नदी में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जसवंत भाभोर, राज्य के मंत्री गणपत वसावा व प्रदीप सिंह जाडेजा व प्रदेश महामंत्री भरत परमार उपस्थित रहेंगे।

गुजरात भाजपा केरल भेजेगा राहत सामग्री: वाघाणी

अहमदाबाद. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभी राज्यों के भाजपा संगठनों से केरल के विनाशकारी बाढ़ में आर्थिक मदद व राहत सामग्री पहुंचाने के आह्वान के तहत गुजरात भाजपा केरल में राहत सामग्री भेजेगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने गुजरात के सभी जिला/महानगर के भाजपा संगठन को तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से केरल को मदद के लिए अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला/महानगर भाजपा कार्यालय में राहत सामग्री एकत्र कर केरल भेजी जाएगी। साथ ही यथाशक्ति आर्थिक मदद के लिए भी बाढ़ सहायता के लिए निर्धारित ट्रस्ट के नाम पर चेक एकत्र कर अपील की गई है।