30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : दूध उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने वाली वाली डेयरी को 20 करोड़ तक की सहायता

मुख्यमंत्री रूपाणी ने मोरबी में एसपी कार्यालय का लोकार्पण, मयुर डेयरी के प्लांट व भवन का शिलान्यास किया

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News :  दूध उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने वाली वाली डेयरी को 20 करोड़ तक की सहायता

Ahmedabad News : दूध उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने वाली वाली डेयरी को 20 करोड़ तक की सहायता

राजकोट. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को मोरबी में 12.71 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित जिला पुलिस अधीक्षक के नए कार्यालय का लोकार्पण और 7.50 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाले मोरबी जिला महिला दूध उत्पादक संघ (मयुर डेयरी) के प्लांट व भवन का शिलान्यास किया। गुजरात सरकार ने मयुर डेयरी के लिए 6 करोड़ रुपए की 4 एकड़ जमीन जंत्री के 10 प्रतिशत के हिसाब से मात्र 60 लाख रुपए में आवंटित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालन-डेयरी उद्योग के विकास के लिए दूध उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त करने वाली डेयरियों को 20 करोड़ रुपए तक की सहायता दी जाएगी। खेती के साथ पशुपालन कर समृद्ध बनने के लिए मोरबी जिले में डेयरी की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरबी जिले की महिलाएं घर बैठे ही पशुपालन कर समृद्ध बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाओं के उत्कर्ष व सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है, महिलाओं के विकास की अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने विचरती विमुक्ति जाति के 5 लाभार्थियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना के लाभ वितरित किए।
कड़े कानून के अमल से राज्य में शांति, सुरक्षा व समृद्धि में वृद्धि : जाड़ेजा
मोरबी में पुलिस अधीक्षक के आधुनिक कार्यालय के लोकार्पण समारोह में गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि मोरबी में कार्यालय बनने से जिले की सुरक्षा मं वृद्धि होगी। कड़े कानून के अमल से राज्य में शांति, सुरक्षा व समृद्धि में वृद्धि हुई है। राज्य के सभी जिलों व तीर्थ स्थलों पर 329 करोड़ रुपए के खर्च से सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध करवाकर सुरक्षा में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस आधुनिक उपकरणों व मोबाइल एप 'पॉकेट कॉप' से और सुदृद्ध बनी है। सांसद मोहन कुंडारिया ने भी विचार व्यक्त किए।
अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिय़ा, गैर आरक्षित वर्ग विकास निगम के चेयरमैन बाबुभाई घोडासरा, सांसद विनोद चावड़ा, विधायक परसोत्तम साबरिया, पूर्व विधायक जयंतीभाई कवाडिय़ा, पूर्व विधायक कांतिभाई अमृतिया, बावनजीभाई मेतलिया, जिला महिला दूध उत्पादक संघ की अध्यक्षा हंसा वडाविया, राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संदीपसिंह, जिला कलक्टर जे.बी. पटेल, जिला विकास अधिकारी एस.एम. खटाणा, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला, अतिरिक्त निवासी कलक्टर केतन पी. जोशी, प्रांत अधिकारी गंगासिंह आदि भी मौजूद थे।