
द्वारका में सांसद पूनमबेन माडम व कथाकार मोरारी बापू।
जामनगर. कथाकार मोरारी बापू पर देवभूमि द्वारका के द्वारका में गुरुवार शाम को कथित तौर पर हमले का प्रयास किया गया। इससे पहले, मोरारी बापू ने तीर्थ यात्राधाम द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने तीन वर्ष पहले एक कथा के दौरान की गई टिप्पणी के लिए कथित तौर पर माफी भी मांगी।
सूत्रों के अनुसार कथाकार मोरारी बापू गुरुवार शाम को जगत मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के चरणों में शीश झुकाया। इसके बाद उन्होंने आहीर समाज के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संवादाताओं से बातचीत की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद पूनमबेन माडम भी मौजूद थीं।
एक कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ही द्वारका के पूर्व विधायक पबुभा माणेक भी कक्ष में पहुंचे और उन्होंने कथित तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कथाकार मोरारी बापू पर हमले का कथित तौर पर प्रयास किया। इस दौरान सांसद पूनमबेन व अन्य लोग पबुभा को कक्ष से बाहर ले गए और माहौल को शांत करने का प्रयास किया।
सांसद पूनमबेन के अनुसार मोरारी बापू की ओर से द्वारकावासियों के लिए पूर्व में की गई टिप्पणी से द्वारका निवासी पबुभा की भावना को ठेस पहुंची और उसी का जवाब मांगने के लिए मोरारी बापू के पास पबुभा पहुंचे। उनके अनुसार कान्हा विचार मंच व आहीर समाज की मांग के अनुरूप मोरारी बापू ने द्वारका पहुंचे, इसलिए उन्हें आशा है कि विवाद खत्म हो गया।
इस अवसर पर मंच के पालाभाई आंबलिया, नरेशभाई के अलावा प्रवीण माडम, भीखुभाई वारोतरिया, मुलुभाई कंडोरिया आदि भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार मोरारी बापू ने कहा कि उनकी टिप्पणी से किसी की भावना को ठेस पहुंचती है तो वे माफी मांगते हैं।
गौरतलब है कि करीब तीन वर्ष पहले एक कथा के दौरान मोरारी बापू ने कथित तौर पर एक विवादित टिप्पणी की थी। इस कारण कान्हा विचार मंच व आहीर समाज की ओर से आपत्ति जताते हुए विरोध किया गया था। दोनों संगठनों की ओर से मांग की गई थी कि मोरारी बापू द्वारका पहुंचकर भगवान द्वारकाधीश के चरणों में शीश झुकाएं और माफी मांगें।
इस बीच, जामनगर के पूर्व उप महापौर प्रवीण माडम ने पूर्व विधायक पबुभा माणेक के बर्ताव को अनुचित बताते हुए कहा कि अतिथि के लिए किया गया बर्ताव लोगों को भी उचित नहीं लगा है।
उधर, भुज में कच्छ पाटण आहीर समाज के अध्यक्ष त्रिकम आहीर, पूर्व अध्यक्ष बाबुभाई हुंबल व प्रतिनिधियों ने कच्छ जिले की कलक्टर प्रवीणा डी.के. को गुरुवार को ज्ञापन देकर कथाकार मोरारीदास हरियाणी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन के अनुसार मोरारीदास हरियाणी की ओर से द्वारका नगरी व भगवान कृष्ण के बारे में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, इस बारे में धर्मग्रंथ में कोई आधार नहीं मिलता।
Published on:
18 Jun 2020 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
