
Ahmedabad: दिव्यांगजनों को दिया ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया का मार्गदर्शन
Ahmedabad. अखिल हिंदुस्तानी विकलांग संगठन, हमसफर अहमदाबाद एवं साइका मोबिलिटी हब की ओर से हाल ही में मूकबधिर दिव्यांग लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस दिलाने के लिए एवं यातायात नियमों की जानकारी देने को जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उनके वाहनों पर दिव्यांग चलित वाहन का प्रतीक चिन्ह भी लगाया गया।
ऑल इंडिया हैंडिकेप एसोसिएशन व साइका मोबिलिटी के अध्यक्ष समीर कक्कड़ ने बताया कि कई दिव्यांगजन उनकी दिव्यांगता के चलते ड्राइविंग लाइसेंस जल्द प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उनका एसोसिएशन सिर्फ हाथों, पैरों से दिव्यांगजन की ही नहीं बल्कि सभी प्रकार की दिव्यांगता वाले लोगों के कल्याण के लिए कार्यरत है। वे दिव्यांगजनों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो सके इसके लिए भी मददरूप होते हैं। इसी क्रम में हाल ही में मूकबधिर दिव्यांगजनों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें नियमों की जानकारी दी गई और लाइसेंस के लिए वे किस प्रकार से मददरूप हो सकते हैं उसकी जानकारी दी। इसके अलावा उनके वाहनों में दिव्यांग चालित वाहन का प्रतीक चिन्ह भी लगाया गया।
Published on:
17 Dec 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
